सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर का लव ट्रैक 'हम आपके बिना' हुआ रिलीज

Updated: 28 Mar, 2025 04:59 PM

salman khan rashmika mandanna starrer sikandar love track

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की नई और खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ प्यार और रोमांस की झलक लेकर आया है सिकंदर फिल्म का नया गाना हम आपके बिना।

नई दिल्ली। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की नई और खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ प्यार और रोमांस की झलक लेकर आया है सिकंदर फिल्म का नया गाना हम आपके बिना। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, का यह रोमांटिक गाना अब रिलीज़ हो चुका है। जहां फिल्म इस रविवार को थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार है, वहीं हम आपके बिना गाना एक ऐसे प्यार भरी दुनिया में ले जाता है, जो फिल्म की एक्शन और इंटेंस मूड के बीच ताज़गी का एहसास कराएगा।

'ज़ोहरा जबीं', 'बम बम भोले' और 'सिकंदर नाचे' के बाद अब 'हम आपके बिना' भी रिलीज़ हो गया है, और इसकी प्यारी धुन दिल छू लेने वाली है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी गाने में खूब जम रही है, उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। वहीं, गाने का ग्रैंड सेटअप और शानदार बैकड्रॉप इसे और भी खास बना रहे हैं, जो इसकी मेलोडी के साथ एकदम परफेक्ट बैठ रहे हैं।

सलमान खान का चार्म किसी से कम नहीं, और रोमांटिक गानों में उनकी आँखें तो जैसे दुनिया रोशन कर देती हैं। 'हम आपके बिना' में पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी नजर आई है, और इन दोनों ने कपल गोल्स को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। उनकी केमिस्ट्री एकदम हटके और बेहद शानदार लग रही है।

अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज़, प्रीतम का दिल छू लेने वाला म्यूजिक और समीर के खूबसूरत बोल ने 'हम आपके बिना' हर दिल को छू जाने वाला गाना बना दिया है। ये गाना प्यार और जज्बातों से भरा है, जो 'सिकंदर' के लिए एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है। तो इस संडे, बड़े पर्दे पर सलमान और रश्मिका की जोड़ी का जादू देखने के लिए तैयार रहिए।

इस ईद 2025, तैयार हो जाइए एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव के लिए। सलमान खान बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं, उनके साथ हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के विजन और मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज संग धमाल मचाने आ रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!