mahakumb

अरहान खान के चैट शो ‘दम बिरयानी’ में पहुंचे सलमान खान, शेयर किए अनसुने किस्से

Updated: 08 Feb, 2025 04:07 PM

salman khan reached arhaan khan s chat show dum biryani

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपने भांजे अरहान खान के चैट शो 'दम बिरयानी' में नजर आए, जहां उन्होंने खुलकर बातें कीं और इमोशनल भी हुए।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपने भांजे अरहान खान के चैट शो 'दम बिरयानी' में नजर आए, जहां उन्होंने खुलकर बातें कीं और इमोशनल भी हुए। अरहान, जो अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं, अपने इस नए शो को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। इससे पहले उनके शो में उनके पिता अरबाज खान और चाचा सोहेल खान नजर आ चुके हैं, जिसके बाद यह एपिसोड वायरल हो गया था।

शो में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। करियर से लेकर लव लाइफ और परिवार तक, उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। खास बात ये रही कि सलमान ने अपने परिवार यानी खानदान से जुड़ी कुछ अनसुनी और इमोशनल यादें भी सुनाईं। अपने माता-पिता और भाइयों के साथ उनकी बॉन्डिंग कितनी गहरी है, ये उनकी बातों से साफ झलक रहा था। इस एपिसोड में सलमान का ऐसा साइड देखने को मिला, जो आमतौर पर फैंस के सामने कम ही आता है, और यही बात इसे और भी खास बना देती है।

इन सब के बीच, सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं, जो ईद 2025 पर धमाका करने वाली है। इस फिल्म को ए. आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है और इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक माना जा रहा है। ईद पर भाईजान का जलवा देखने के लिए लोग अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!