Updated: 30 Mar, 2025 12:48 PM

यहां पढ़ें कैसी है सलमान खान की फिल्म सिकंदर
फिल्म: सिकंदर (Sikandar)
स्टारकास्ट: सलमान खान (Salman Khan) , रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), सथ्यराज (Sathyaraj) , शरमन जोशी (Sharman Joshi), प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar)
निर्देशक : ए. आर . मुरूगादोस (A. R. Murugadoss)
निर्माता: साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)
रेटिंग : 3*
Sikandar: 'गजनी' फिल्म से बॉलीवुड में सफलता का परचम लहराने वाले कहानीकार एवं निर्देशक ए. आर . मुरूगादोस अपनी हिट तमिल फिल्मों के लिए भी काफी मशहूर हैं। आमिर खान के साथ 'गजनी' फिल्म की शानदार सफलता के बाद अब मुरूगादोस बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी नई फिल्म सिकंदर लेकर आए हैं जो ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की इस फिल्म की कहानी किसी फिल्म का रीमेक नहीं है और न ही किसी फिल्म से प्रेरित। इस फिल्म की कहानी बिलकुल ओरिजिनल है। सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ रही है। आइए जानते हैं कैसी है सलमान खान की फिल्म सिकंदर।
कहानी
कहानी एक विद्रोही युवक सिकंदर (सलमान खान ) की है जो समाज में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने का फैसला लेता है। अपने इस फैसले से वह कई सफेदपोशों के चेहरे बेनकाब करता है और उन्हें नेस्तनाबूद करता है। इस तरह वह कई ऐसे लोगों से दुश्मनी कर बैठता है जो उसे ख़त्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लेकिन इसकी परवाह न करते हुए वह केवल लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना चाहता है और समाज में फैले भ्रष्टाचार को भी मिटाने का प्रयास करता है। कहानी इतनी सरल भी नहीं जितनी देखती है , यह क्रप्शन किस तरह नेताओं से लेकर अफसरशाही तक फैली हुई है यह फिल्म इस पर भी विस्तार से प्रकश डालती है। एक साधारण इंसान किस तरह भ्रष्टाचार में खुद को बेबस महसूस करता है और किसी ऐसे व्यक्ति के आने की उम्मीद जो उन्हें इससे मुक्ति दिलाये। अब सिकंदर क्या यह सब सरलता से कर पाता है और संजय (सलमान खान ) से सिकंदर किरदार का जन्म किन परस्थितियों में हुआ यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग
फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं और एक्ट्रेस ने अपने रोल को बखूबी निभाया है। सलमान खान के साथ उनके रोमांटिक सीन काफी अच्छे लगे हैं। प्रतीक बब्बर ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है और सलमान खान के साथ उनके फाइट सीन कमाल के हैं। उन्होंने एक्टिंग भी कमाल की है। एक्टिंग उनके लहू में है। फिल्म में साऊथ के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता किशोर ने एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश का किरदार निभाया है और अपने किरदार के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है। वे मंझे हुए कलाकार हैं जो डायलॉग के बगैर भी केवल एक्सप्रेशन से ही सब भाव व्यक्त करने में सक्षम हैं। सलमान खान ने भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स दिए हैं। सलमान खान ने इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई है।

डायरेक्शन
ए. आर . मुरूगादोस अच्छे स्टोरीटेलर हैं बल्कि वे ये भली भांति जानते भी हैं की दर्शकों को कैसी कहानी चाहिए। फिल्म 'सिकंदर' कहानी लिखने से लेकर स्क्रीनप्ले और निर्देशन तक की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई है। एक एक्शन थ्रिलर को किस तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत है उन्होंने 'सिकंदर' फिल्म के जरिए सिद्ध करके दिखाया है। एक जबरदस्त हीरो के आगे एक जबरदस्त विलन का होना बहुत जरूरी है तभी एक्शन थ्रिलर में रोमांच का अनुभव आता है। एडिटिंग सटीक है और डायलाग भी छोटे और प्रभावी है। दर्शकों के लिए फिल्म में अच्छा रोमांस है। फिल्म में एक्शन , ड्रामा , कॉमेडी, थ्रिल, इमोशंस सब कुछ देखने को मिलेगा।

म्यूज़िक
फिल्म में संगीत प्रीतम का है और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी के साथ साथ लय मिलता हुआ चलता है। कुल मिलाकर फिल्म में तीन गाने हैं -समीर अनजान और दानिश सबरी का लिखा गीत 'जोहरा जबीं' सुनने में काफी अच्छा लगता है। इस गीत को नक्श अजीज , देव नेगी और मेलो डी ने अपने सुरों से सवांरा है। दूसरा गीत बम बम भोले और सिकंदर नाचे भी समीर अनजान के ही लिखे हुए गीत हैं। ओवरऑल फिल्म के गाने अच्छे हैं।