'द राणा दग्गुबाती शो': संदीप रेड्डी वांगा और नवदीप ने की उपेन्द्र की सराहना, रणबीर कपूर के एनिमल के किरदार से की तुलना!

Updated: 03 Jan, 2025 02:39 PM

sandeep reddy vanga and navdeep praised upendra

प्राइम वीडियो का रोमांचक सेलिब्रिटी टॉक शो, द राणा दग्गुबाती शो 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर रहा है। इस एपिसोड में होस्ट राणा दग्गुबाती के साथ हैं।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो का रोमांचक सेलिब्रिटी टॉक शो, द राणा दग्गुबाती शो 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर रहा है। इस एपिसोड में होस्ट राणा दग्गुबाती के साथ हैं, मंझे हुए फिल्ममेकर-एक्टर उपेन्द्र, चार्मिंग नवदीप, टैलेंटेड फरिया अब्दुल्ला और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर शर्मीला मंदरे।

अपनी डेटिंग स्टोरी टेलिंग, नई सोच और बड़े व्यक्तित्व के लिए मशहूर उपेन्द्र शो में अपनी शुरुआत के बारे में खुलकर बात करते हैं। वे प्यार और शादी पर अपने विचार बताते हैं और फिल्म बनाने के अपने खास तरीके के बारे में भी बताते हैं। यह एपिसोड पुराने समय की यादों, प्रेरणा और उन बेबाक बातों का अच्छा मिश्रण है, जो उस इंसान के बारे में हैं जिसने फिल्म बनाने के तरीके को ही बदल दिया।

एपिसोड की शुरुआत संदीप रेड्डी वांगा और नवदीप से होती है, जो उपेन्द्र की फिल्म बनाने की बेबाक सोच की तारीफ करते हैं एक स्पेशल वीडियो में। नवदीप तो उन्हें एनिमल के मुख्य किरदार से जोड़ते हुए उन्हें "ओजी रियल वाइल्ड एनीमल" तक कह देते हैं। संदीप रेड्डी वांगा भी उनकी खूब तारीफ करते हुए कहते हैं, "उपेन्द्र ने जब सिर्फ 22 साल की उम्र में 'ओम' बनाई थी, तब वो इस देश के सबसे युवा डायरेक्टर थे। उनकी स्क्रिप्ट तो ऐसी थी, जैसे एक फिल्म के अंदर दूसरी फिल्म हो।"

 फिर बातचीत उपेन्द्र के शुरुआती दिनों की ओर मुड़ती है, जहां वे अपनी संघर्षों और साधारण शुरुआत से पैदा हुई क्रिएटिविटी के बारे में बताते हैं। उपेन्द्र याद करते हुए कहते हैं, "मैं बहुत छोटे से घर में रहता था। पैसे कमाने के लिए मैंने पेपर कवर बनाए और उन्हें फल वालों को बेचा। वहीं से मैंने लिखना शुरू किया। मैंने एक डायरेक्टर से लेखक के तौर पर संपर्क किया, और उन्होंने मुझे अपना एडी बना लिया। फिर मैंने को-डायरेक्टर के तौर पर काम किया, फिर डायरेक्टर बना, और आखिरकार अपनी ही फिल्मों में एक्टिंग करने लगा।"

अपनी खुद के सफर के साथ प्यार और शादी के अनुभवों पर बात करते हुए उपेन्द्र एक दिलचस्प खुलासा करते हैं। वे कहते हैं, "शादी एक बहुत ही बढ़िया चीज है। सच में बहुत अच्छी है। मैंने तुम्हें सबको धोखा दिया, जब मैंने कहा था: 'प्यार कुछ नहीं होता, प्यार बकवास है।' बहुतों ने इसे माना, लेकिन चुपचाप मैंने शादी कर ली। मैं यह जानना चाहता था कि जो मैंने कहा था, क्या उसमें सच है। और अब जब मैंने इसे महसूस किया, तो मैं पूरी तरह से खुश हूं।" एपिसोड का सबसे दिलचस्प पल तब आता है जब उपेन्द्र अपने 2002 की फिल्म सुपर स्टार में एक लव सीन में अनहोनें ट्विस्ट डालने के बारे में याद करते हैं। वह बताते हैं, "थाईलैंड यात्रा के दौरान मैंने एक बाघ देखा और उसी के आसपास एक लव सीन लिखा।"

राणा दग्गुबाती द्वारा स्पिरिट मीडिया के तहत बनाई, होस्ट की और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस की गई यह अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल आठ एपिसोड की सीरीज़ शानदार मेहमानों के लाइन-अप के साथ आई है, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धु जोनालागड्डा, श्रीलीला, नानी, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा और कई और सितारे शामिल हैं। हर शनिवार को नए एपिसोड के साथ, द राणा दग्गुबाती शो का सातवां एपिसोड 4 जनवरी से केवल प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!