Edited By Auto Desk,Updated: 02 Jun, 2023 11:30 AM
इस सीरीज़ में करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हरमन बवेजा, प्रोसेनजीत चटर्जी लीड रोल में नज़र आ रहे हैं और इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।
Rating : 4
Cast : करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) , मोहम्मद जीशान अय्यूब (Mohammad Zeeshan Ayyub), हरमन बवेजा (Harman Baweja) , प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee)
Director : हंसल मेहता (Hansal Mehta)
मुंबई। पिछले कई दिनों से वेब सीरीज़ ‘स्कूप’ काफी चर्चा में बनी हुई थी और इसकी वजह थी फिल्म में अंडरवर्ल्ड का ज़िक्र होना वो भी तब जब सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित हो। इन चर्चाओं के बीच अब आखिरकार ये वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें आपको क्राइम, ड्रामा, सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा। इस सीरीज़ में करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हरमन बवेजा, प्रोसेनजीत चटर्जी लीड रोल में नज़र आ रहे हैं और इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।
कहानी –
इस सीरीज़ की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है ये जिग्ना वोरा की बायोग्राफी 'बिहाइंड द बार्स इन भायखला: माई डेज इन प्रिजन' से प्रेरित है। स्कूप में करिश्मा तन्ना क्राइम जर्नलिस्ट जागृति पाठक का किरदार निभा रही हैं। जिन्होंने काफी तेज़ी से नाम और मुकाम दोनों हासिल कर लिए थे। लेकिन ये कई लोगों को रास नहीं आया और कहानी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब एंट्री हुई अंडरवर्ल्ड डॉन की और इसके बाद ब्रेकिंग न्यूज़ बनाते - बनाते जर्नलिस्ट खुद ही कब ब्रेकिंग न्यूज़ बन गई उन्हें भी पता नहीं चला।
एक्टिंग –
हंसल मेहता अपनी सीरीज में हमेशा शानदार स्टार कास्ट लेने की कोशिश करते हैं और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने तगड़ी स्टार कास्ट को लिया, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से ना सिर्फ अपने किरदार में जान डाली बल्कि फैंस का भी दिल जीत लिया क्यूंकि करिश्मा तन्ना से लेकर प्रोसेनजीत चटर्जी तक हर किसी ने अपने किरदार से पूरी वफादारी की और हर किरदार को असल बनाकर दर्शकों के सामने पेश किया।
रिव्यू –
अगर आप क्राइम थ्रिलर सीरीज़ देखने के शौकीन है तो आपको ये सीरीज़ काफी अच्छी लगेगी क्यूंकि 6 एपिसोड्स से बनी इस सीरीज़ में क्राइम, ड्रामा , सस्पेंस और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सब कुछ बहुत अच्छे तरिके से पेश किया हुआ नज़र आएगा। इस सीरीज़ के दर्शक ये बखूबी महसूस कर सकते है कि उस समय जाग्रति ने जेल की सलाखों के पीछे क्या कुछ सहा होगा। कुल मिलकर कहा जाए तो ये सीरीज़ एक ऐसी सीरीज़ है जो क्राइम, ड्रामा, और सस्पेंस को एक साथ पिरोकर रखती है। जो आपको पहला एपिसोड शुरू करने के बाद पूरा देखने पर मजबूर कर देगी।