mahakumb

भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री की फिल्म लक्ष्मीनिया के प्रीमियर पर हाथापाई

Updated: 01 Mar, 2025 05:10 PM

scuffle at the premiere of bhojpuri actress tanushree film lakshminiya

अभिनेत्री तनुश्री और फ़िल्म निर्देशक रितेश एस कुमार को खुले मंच पर लड़के ने धमकी दे डाली बात यही तक सीमित नहीं रही ये युवक निर्देशक से हाथा पाई करने के लिए भी उतारु था

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में मुंबई के इम्पा गैलरी के दर्शक उस समय दंग रह गए जब अचानक से एक लड़का गैलरी से निकलना और भोजपुरी फ़िल्मो कि जाने मानी अभिनेत्री तनुश्री और फ़िल्म निर्देशक रितेश एस कुमार को खुले मंच पर धमकी दे डाली बात यही तक सीमित नहीं रही ये युवक निर्देशक से हाथा पाई करने के लिए भी उतारू था लेकिन मौक़े पर उपस्थित दर्शक और गेस्ट  ने लड़के को वहां से  निकल कर स्थिति को क़ाबू में कर लिया। 

बताया जाता हैं निर्देशक रितेश एस कुमार ने जो इसके पहले रवि किशन के साथ ओशो के जीवन पर आधारित फ़िल्म  सीक्रेट ऑफ़ लव का सफल निर्देशन कर चुके हैं ,लक्ष्मीनिया नाम एक ज्वलंत मुदे पर फ़िल्म का निर्देशन किया है जिसमे तनुश्री और सिंटू सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में हैं इसी फ़िल्म में अमन नाम के इस युवक ने भी एक छोटा है रोल किया है इनका कहना है कि इस फ़िल्म में बड़े जाति के लोगो को अलग और गंदे तरीक़े से  पेश किया गया हैं साथ ही इनके रोल को काट दिया गया हैं बाद विवाद इस कदर आगे बढ़ गया कि इस युवक ने फ़िल्म ना रिलीज़ कर पाने कि धमकी दे डाली साथ साथ ही हाथा पाई के लिए उत्तारू हों गये वहां पे उपस्थित दर्शकों ने बीच बचाउ किया तब जाकर  स्थित क़ाबू में आई।

इस फ़िल्म कि शूटिंग बिहार के विभिन्न लोकेशन पर हुई हैं। फ़िल्म बड़े जाति के लोगो के द्वारा समाज के छोटे जाति के लोगो पर किए दुराचार को दर्शाती हैं। यह फ़िल्म काफ़ी मार्मिक हैं ,देश आज़ादी के इतने साल बाद भी आज के समय में भी भारत के कई गाँव ऐसे  है जहाँ छोटे जाति के लोगों को काफ़ी यातनाएं झेलनी पड़ती हैं यही इस फ़िल्म का आधार हैं।

डायरेक्टर रितेश एस कुमार कि माने तो उनका कहना हैं वो ख़ुद बड़े जाति से संबंध रखते हैं लेकिन ये घटना कही ना कही आज भी हमारे समाज में हैं हम आये दिन छोटे जाति के लोगो कि आवाज़ को दबा देते हैं यही इस फ़िल्म कहानी कि पृष्ठभूमि हैं हमने पहले भी पटना में इस फ़िल्म का स्क्रीनिंग रखा था जहाँ राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा जी हमे आशीर्वाद देने आये थे।

बताये चले कि फ़िल्म में लीड रोल कर रही अभिनेत्री तनुश्री भोजपुरी फ़िल्मो कि जानी मानी चेहरा हैं उन्होंने इसके पहले 50 से जयादे भोजपुरी फ़िल्म में अपनी अभिनय का लोहा मनवाया हैं और इस फ़िल्म से उन्हें काफ़ी उम्मीद हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!