Review: क्राइम थ्रिलर फिल्म सेक्टर 36 घुमाएगी आपका दिमाग, विक्रांत मैसी-दीपक डोबरियाल की जमीं जोड़ी

Updated: 13 Sep, 2024 02:02 PM

sector 36 movie review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म सेक्टर 36

फिल्म : सेक्टर 36 (Sector 36)
डायरेक्टर : आदित्य निम्बालकर (Aditya Nimbalkar)
कास्ट : विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), आकाश खुराना (Akash Khurana), दर्शन जरीवाला (Darshan Jariwala), बहरुल इस्लाम (Baharul Islam) 
रेटिंग : 4*
ओटीटी- नेटफ्लिक्स ( Netflix)

Sector 36: क्राइम थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है जो दर्शकों को अपने साथ अंत तक बांधे रखता है और जब कहानी दमदार हो और परफॉर्मेंस से लेकर डायरेक्शन तक जबरदस्त हो, तो क्या कहना। ऐसी ही कहानी है विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल स्टारर "सेक्टर 36" जो की एक रूह कपा देने वाली क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में उतरती है, जो उत्तर भारत की एक झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के गायब होने के लिए जिम्मेदार होता है।

कहानी: फिल्म की कहानी विक्रांत मैसी द्वारा निभाए गए प्रेम सिंह के किरदार के आसपास घूमती है, जो एक अमीर इलाके में काम करता है, लेकिन उसके पीछे एक खतरनाक सीरियल किलर का चेहरा छिपा है। उसकी आम सी दिखने वाली दिनचर्या के पीछे छिपी क्रूरता और बच्चों के अपहरण और हत्या की घटनाएं फिल्म को एक डार्क और सस्पेंस से भरा मोड़ देती हैं। प्रेम सिंह का अतीत, जिसमें दर्द और संघर्षों के निशान हैं, ने उसे एक खतरनाक हत्यारे में बदल दिया है। प्रेम सिंह का मालिक भी बच्चों के साथ गलत करने के आरोपों से घिरा रहता है। दीपक डोबरियाल ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया है, जो शुरुआत में तो लापता बच्चों के मामलों को सिर्फ आंकड़ों की तरह देखता है। लेकिन जब उसकी अपनी बेटी भी खतरे में आ जाती है, तो वह इस मामले में गहराई से जुट जाता है। जैसे जैसे इंस्पेक्टर पांडे केस की जांच में गहराई से जाता है, वह बच्चों के गायब होने के पीछे के चौंकाने वाले और डरावने सच से पर्दा उठाता है। 

PunjabKesari

एक्टिंग: एक्टिंग की बात करें तो, विक्रांत मैसी ने प्रेम सिंह के किरदार में इतनी गहराई से एंट्री की है कि उनकी परफॉर्मेंस फिल्म का अहम हिस्सा बन गई है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग, फिल्म को एक नई दिशा में ले जाती है और दर्शकों को इंप्रेस करती है। दीपक डोबरियाल ने पुलिस ऑफिसर राम चरण पांडे का किरदार बखूबी निभाया है, जो फिल्म की सस्पेंस और इमोशन की ताकत को बढ़ाता है। कहा जाए तो, विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की जोड़ी ने मिलकर फिल्म को एक सच्चाई और ऊर्जा का एहसास कराया है।

PunjabKesari

निर्देशन: आदित्य निम्बालकर के लिए यह डायरेक्टोरियल डेब्यू के रूप में एक सराहनीय कदम है। फिल्म की क्षमता, अंधेरे विषयों को उजागर करने में और एक प्रभावशाली कथा को बनाए रखने में, उनका निर्देशन कौशल का प्रमाण है। इस फिल्म में उनकी कहानी कहने की कला और चुनौतीपूर्ण विषयों को सहजता से पेश करने की क्षमता और कमिटमेंट साफ तौर से दिखाई देती है।
सेक्टर 36 एक ऐसी क्राइम थ्रिलर है जो हमारे समाज के अंधकारमय सच को सबके सामने लेकर आती है। 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!