mahakumb
budget

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की 'देवा' ने की दमदार शुरुआत, पहले दिन कमाए ₹5.78 करोड़

Updated: 01 Feb, 2025 04:54 PM

shahid kapoor and pooja hegde deva made a strong start

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने अपने पहले दिन ₹5.78 करोड़ नेट कमाए

नई दिल्ली।  शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने अपने पहले दिन ₹5.78 करोड़ नेट कमाए, जिससे यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। दर्शकों की उत्सुकता, दमदार रिव्यू और पॉज़िटिव वर्ड-ऑफ-माउथ की बदौलत फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

देवा को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त क्रेज़ था, और इस फिल्म की टिकटों पर कोई विशेष छूट या ऑफर भी नहीं था। फिर भी, फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर शाहिद कपूर के एक बागी पुलिस अफसर के रूप में दमदार अभिनय और शानदार एक्शन सीक्वेंसेज़ की खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा, पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी की स्क्रीन प्रेजेंस को भी सराहा जा रहा है, जिससे फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में अच्छी चर्चा बनी हुई है। खासकर मेट्रो सिटीज़ में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे इसके वीकेंड पर और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

इसके साथ ही, देवा ने ओवरसीज़ मार्केट में भी बेहतरीन शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन ₹3.49 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी ग्लोबल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹10.31 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म ने भारत में ₹6.82 करोड़ ग्रॉस कमाए, जबकि ओवरसीज़ मार्केट में इसकी मजबूत पकड़ बनी हुई है।

प्रसिद्ध मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी और अब सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!