Updated: 05 Feb, 2025 05:47 PM
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर एक हफ्ते में आ रहा है—जो आप मिस नहीं करना चाहेंगे!
नई दिल्ली। सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव, एक मच फिल्म है, जो अमेज़न एमजीएम स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट, और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस है। रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, और रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस और रीमा कागती द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी है और अब इसकी ट्रेलर रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है!
हां, इंतजार लगभग खत्म होने वाला है! 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर एक हफ्ते में आ रहा है—जो आप मिस नहीं करना चाहेंगे!
रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अपने वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सर्किट में खूब तारीफें बटोर चुकी है। 2024 में 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में शानदार प्रीमियर से लेकर 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल और 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक, जहां इसे यंग सिनेएस्ट अवॉर्ड में स्पेशल मेंशन मिला—इस फिल्म ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। ये 4वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी। फेस्टिवल सर्किट में धमाल मचाने के बाद, अब ये फिल्म 28 फरवरी को अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंडिया में थिएटर्स में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और वरुण ग्रोवर ने लिखा है। इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान मुख्य भूमिका में हैं।