संगीत की दुनिया में सफलता के बाद, अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार शिवानी शर्मा

Updated: 28 Mar, 2025 03:20 PM

shivani sharma is now ready to make her mark on the big screen

शिवानी शर्मा भारतीय मनोरंजन जगत की उभरती हुई कलाकार, अपनी शानदार अदाकारी और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। हिंदी, पंजाबी और तेलुगु सिनेमा में अपनी जगह बना चुकीं शिवानी अब बॉलीवुड में अपनी पहचान पुख्ता करने के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवानी शर्मा भारतीय मनोरंजन जगत की उभरती हुई कलाकार, अपनी शानदार अदाकारी और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। हिंदी, पंजाबी और तेलुगु सिनेमा में अपनी जगह बना चुकीं शिवानी अब बॉलीवुड में अपनी पहचान पुख्ता करने के लिए तैयार हैं। उनका मानना है कि क्षेत्रीय सिनेमा ने उनके करियर को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। वह कहती हैं, "आज के दौर में क्षेत्रीय फिल्में भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितनी मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्में, क्योंकि यह कलाकारों को प्रयोग करने और दर्शकों को नई कहानियों से जोड़ने का अवसर देती हैं।"

शिवानी का जन्म झारखंड के पलामू में हुआ और उनका बचपन रांची में बीता। बचपन से ही उन्हें नृत्य और रंगमंच में गहरी रुचि थी। उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई, जब उन्होंने मिस मुंबई ग्लोबल इंडिया का खिताब जीता। इस उपलब्धि ने उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खोल दिए और उन्होंने "Rent Not for Sale" से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इस फिल्म में उनके भावनात्मक अभिनय को खूब सराहा गया, जिससे उन्हें और बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने लगे। इसके बाद "सुरिली", "अर्थात: द डेथ इज अल्टीमेट ट्रुथ", और "पिस्टल" जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की।

फिल्मों के अलावा शिवानी ने संगीत जगत में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। टी-सीरीज़ और ज़ी म्यूजिक जैसे बड़े म्यूजिक लेबल्स के साथ उन्होंने कई हिट गाने किए हैं। उनका गाना "रानी का मूड" दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके अलावा, उन्होंने ज़ुबैर के खान के साथ "ओ रे खुदा" और सनी चीमा व आरडीएक्स के साथ "ना याद मेनू आया कर" में शानदार परफॉर्मेंस दी। उनका मानना है कि म्यूजिक वीडियो कलाकारों के लिए दर्शकों से तुरंत जुड़ने का बेहतरीन जरिया हैं, क्योंकि इनमें कुछ ही मिनटों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।

अब शिवानी बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही हैं। 2025 के जयपुर इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स (IIFA) में उनके रेड कार्पेट लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिससे उनका स्टारडम और बढ़ गया। वह जल्द ही बड़े बजट की फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, "डिजिटल प्लेटफॉर्म्स कलाकारों को अधिक स्वतंत्रता देते हैं और नई कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने का शानदार माध्यम बन चुके हैं। मैं भी इस माध्यम में अपनी क्षमता को और निखारना चाहती हूं।"

शिवानी का सफर आसान नहीं था, लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई। वह कहती हैं, "सफलता रातों-रात नहीं मिलती। मैंने सही प्रोजेक्ट्स का इंतजार किया और कड़ी मेहनत की। अब मुझे मेरी मेहनत का फल मिल रहा है और मैं अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हूं।" उनकी बढ़ती लोकप्रियता और बेहतरीन परफॉर्मेंस यह साबित करती हैं कि वह भारतीय फिल्म जगत की अगली बड़ी स्टार बनने की राह पर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!