शूजीत सरकार ने ‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के दमदार अभिनय की सराहना की

Updated: 16 Nov, 2024 02:22 PM

shoojit sircar praised abhishek bachchan s strong acting in i want to talk

निर्देशक शूजीत सरकार ने अपनी आगामी फिल्म आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के शानदार प्रदर्शन को लेकर दिल छू लेने वाले अनुभव शेयर किए।

नई दिल्ली। निर्देशक शूजीत सरकार ने अपनी आगामी फिल्म आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक बच्चन के शानदार प्रदर्शन को लेकर दिल छू लेने वाले अनुभव शेयर किए। फिल्म में अभिषेक ने अर्जुन सिंह का किरदार निभाया है, जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है।  

शूजीत ने बताया कि अभिषेक के अभिनय ने कैसे इस कहानी को एक नई गहराई दी। शूटिंग के दौरान की एक खास बातचीत का ज़िक्र करते हुए शूजीत ने कहा, “अर्जुन सिंह के किरदार में रहते हुए अभिषेक ने मुझसे कहा, ‘अब मैं कैंसर से शादी कर चुका हूं, तो इसे अपने साथ लेकर ही चलना होगा।’यह एक लाइन किरदार की यात्रा के सार को समाहित करता है स्वीकार करना, मजबूती दिखाना और अपने अनिवार्य भाग्य के साथ जीना।

निर्देशक ने अभिषेक की इस भूमिका को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, “अभिषेक ने जिस तरह इस किरदार में जान डाली, उसने मुझे हर दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनकी मुस्कान और इस किरदार की चुनौतियों को देखने का तरीका बेहद सशक्त था। मैं हर सीन पर हंसा और हर दिन खुश हुआ, क्योंकि उन्होंने अर्जुन को बहुत खूबसूरती से जीवंत किया।

शूजीत ने इस फिल्म को सिर्फ एक बीमारी की कहानी नहीं, बल्कि मुश्किलों के बीच भी ज़िंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा बताया। अभिषेक का यह किरदार इंसानी जज़्बे और जीवन के संघर्षों में भी ताकत खोजने की मिसाल पेश करता है।  

‘आई वांट टू टॉक’22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बमरू भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!