mahakumb

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर जसलीन रॉयल ने खरीदी नई BYD ATTO 3, जानें इलेक्ट्रिक कार की खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Aug, 2024 04:55 PM

singer jasleen royal buys byd atto 3 ev

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर जसलीन कौर रॉयल ने हाल ही में नई BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। सिंगर ने इस गाड़ी का सुपीरियर वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। जसलीन ने गाड़ी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो काफी पसंद की...

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर जसलीन कौर रॉयल ने हाल ही में नई BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। सिंगर ने इस गाड़ी का सुपीरियर वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। जसलीन ने गाड़ी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं। 

PunjabKesari
बता दें जसलीन कौर रॉयल एक प्रमुख भारतीय गायिका, गीतकार और संगीतकार हैं, जो पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में गाती हैं। अपनी मधुर आवाज और भावपूर्ण गीतों के लिए प्रसिद्ध जसलीन ने भारतीय संगीत उद्योग में अपनी विशेष पहचान बनाई है। जसलीन को फेम रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' से लोकप्रियता मिली, जहाँ उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनके कुछ प्रसिद्ध गानों में हीरिये, लो मैं जा रही, प्रीत दिल दियां गल्लां और ख्वाब शामिल हैं। सिंगर की आवाज और संगीत का खास अंदाज उन्हें संगीत की दुनिया में अलग पहचान दिलाता है।

BYD ATTO 3 की खासियत

वेरिएंट और कीमत

PunjabKesari

2024 BYD Atto 3 तीन वेरिएंट्स डायनेमिक, प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है। डायनेमिक वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए, प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 29.85 लाख रुपए और सुपीरियर वेरिएंट की कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari

इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक 49.92 और 60.48 kWh मिलते हैं। यह फुल चार्ज पर क्रमशः 468 और 521 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही इन दोनों बैटरी पैक में फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है।

फीचर्स

BYD ATTO 3 में 12.8-इंच रोटेट टचस्क्रीन, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, सनरूफ, कीलेस एंट्री, 440 लीटर का बूट स्पेस, 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल डिसेंट कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!