प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को होगा स्काई फोर्स का एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर

Updated: 19 Mar, 2025 01:37 PM

sky force will stream on prime video from march 21

स्काई फोर्स 21 मार्च से भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

नई दिल्ली। भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने आज बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर स्काई फोर्स के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की। इस रोमांचक एक्शन-ड्रामा का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि निम्रत कौर और सारा अली खान महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी। स्काई फोर्स 21 मार्च से भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

स्काई फोर्स एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है, जो भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी को दर्शाती है। फिल्म एक ऐसे वीर नायक की यात्रा दिखाती है, जो एक मिशन के दौरान लापता हो जाता है। उसका साथी सच्चाई की तलाश में जुट जाता है। इस फिल्म में रोमांचक हवाई एक्शन सीक्वेंस, गहरी दोस्ती और भावनाओं का शानदार मिश्रण है, जो साहस और देशभक्ति की भावना को सलाम करता है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

फिल्म में एयरफोर्स पायलट 'कुमार ओम आहूजा' की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार ने कहा, “स्काई फोर्स मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। यह सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनाओं, देशभक्ति और बलिदान की कहानी है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हुआ। इस किरदार को निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा और दर्शकों से जो प्यार मिला, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है। अब जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, तो मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक इसे देख सकेंगे।”

फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया ने कहा, “स्काई फोर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस सफर में मुझे कई भावनाओं का अनुभव हुआ, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अक्षय सर और पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए सीखने का एक बेहतरीन मौका था। इस फिल्म ने मुझे एक बेहतर कलाकार और व्यक्ति बनने में मदद की। मेरी पहली फिल्म हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। अब जब स्काई फोर्स का डिजिटल प्रीमियर प्राइम वीडियो पर हो रहा है, तो मैं रोमांचित हूं कि और भी दर्शक इस कहानी का आनंद ले पाएंगे।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!