Updated: 30 Dec, 2024 05:16 PM
मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए न्यूज़मेकर्स अवॉर्ड्स के दौरान यामी गौतम धर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया है।
नई दिल्ली। मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए न्यूज़मेकर्स अवॉर्ड्स के दौरान यामी गौतम धर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया है। स्टेज पर स्मृति ने यामी के शानदार सफर की तारीफ की है। स्मृति ईरानी, जो दो दशकों से मीडिया का हिस्सा रही हैं, ने यामी गौतम धर की तारीफ करते हुए कहा, "अक्सर अभिनेताओं के बारे में कहा जाता है कि उनकी कला और मेहनत उनके प्रदर्शन में झलकती है, जो किसी दिखावे या ग्लैमर से कहीं ज्यादा खास होती है। जब मैं यामी जैसी पब्लिक पर्सनालिटी को देखती हूं, जो अपने काम में ग्लैमर और गहराई के साथ-साथ कुछ मायने रखने वाली चीजें भी जोड़ती हैं, तो लगता है कि ये वाकई एक अच्छा साल रहा है। और जब हम दोनों इस स्टेज पर साथ खड़े होते हैं, तो वो पल और भी खास बन जाता है।" यामी को इस साल की फिल्म आर्टिकल 370 में उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।
यह पहली बार नहीं है कि यामी गौतम की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है, लेकिन इन फिल्मों से यह साफ है कि यामी अपनी ही तरह से स्टारडम को फिर से परिभाषित कर रही हैं, और अपने अभिनय से फिल्मों को न सिर्फ लोगों के दिलों में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता दिला रही हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए यामी ने लिखा, "‘आर्टिकल 370’ के लिए @abpnewstv से यह सम्मान मिलने पर मैं आभारी हूं! ❤ यह अवॉर्ड हमारे दर्शकों और हमारी टीम के सभी सदस्य को समर्पित है, जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की! 😇🙏🏻”
View this post on Instagram
A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)
यामी गौतम धर हर साल अपनी शानदार परफॉर्मेंस से बॉलीवुड में खास असर डालती हैं। आर्टिकल 370 की सफलता के बाद, जिसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण विषय पर दमदार भूमिका अदा की, यामी को खूब प्यार और सराहना मिली। फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें हाल ही में एक अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जो उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है।
2024 यामी के लिए एक सफल साल साबित हुआ है, न सिर्फ उनके पेशेवर काम के कारण, बल्कि इस साल उन्होंने मदरहुड को भी अपनाया है, जो उनके जीवन का एक खूबसूरत चैप्टर है। एक्ट्रेस के रूप में उनकी तरक्की और निजी उपलब्धियों ने इंडस्ट्री में खूब धूम मचाई है।
आगे की ओर, यामी का भविष्य बहुत अच्छा दिख रहा है, क्योंकि उनका नया प्रोजेक्ट धूम धाम उनके करियर में एक और शानदार चैप्टर जोड़ने के लिए तैयार है।