Edited By Varsha Yadav,Updated: 07 Jul, 2023 10:36 AM
यहां पढ़ें कैसी है सोनम कपूर की फिल्म 'ब्लाइंड....
फिल्म- ब्लाइंड (Blind)
डायरेक्टर- शोम मखीजा (Shome Makhija)
स्टारकास्ट- सोनम कपूर (Sonam Kapoor),पूरब कोहली (Purab Kohli), विनय पाठक (Vinay Pathak), लिलेट दुबे (Lillete Dubey)
OTT- जियो सिनेमा
रेटिंग- 3.5*/5
Blind Review: लंबे समय बाद सोनम कपूर ने ब्लाइंड बनकर पर्दे पर वापसी की है। एक्ट्रेस की यह क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म आज यानी 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म के जरिए सोनम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू किया है। शोम मखीजा के डायरेक्शन में बनी 'ब्लाइंड' में सोनम कपूर के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे जैसे स्टार्स मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। 'ब्लाइंड' कोरियाई ड्रामा फिल्म पर आधारित है, जो 2011 में इसी नाम से रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी...
कहानी
'ब्लाइंड' की शुरूआत स्कॉटलैंड की एक बहादुर पुलिस ऑफिसर जिया से होती है। जिया (सोनम कपूर) की परवरिश अनाथालय में होती है लेकिन उसका एक मुंहबोला भाई और मां है, जिनसे वह बेहद प्यार करती है। जिया अपने भाई को पढ़ाई के कारण जबरदस्ती एक पब से घर ले जा रही थी कि तभी एक खतरनाक एक्सिडेंट में वह अपने भाई के साथ अपनी आंखों की रोशनी भी खो देती है। इसी के साथ जिया अपनी पुलिस की नौकरी से भी हाथ धो बैठती है। इस हादसे का जिम्मेदार वह खुद को समझती है और धीरे-धीरे अपनी जिंदगी पेट डॉग एल्सा के साथ जीना सीख जाती है। चीजें कुछ-कुछ ठीक भी होने लगती है कि एक दिन जिया अपनी मां से मिलने जाती है। घर से वापस आते हुए उसे कोई टैक्सी नहीं मिलती। काफी इंतजार करने के बाद वह एक शख्स (पूरब कोहली) से लिफ्ट ले लेती है। रास्ते में जिया को कार की डिक्की से आवाज आती है।
कैब ड्राइवर को जिया पर जैसे ही शक होता है वह उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो जाता है। अगले दिन शहर से किसी लड़की के गायब होने की खबर मिलती है, इसके बाद जिया को यकीन हो जाता है कि यह काम उसी कैब ड्राइवर का ही है। इसके बाद वह पुलिस ऑफिसर (विनय पाठक) के साथ उस साइकोपैथ कैब ड्राइवर को पकड़ने में जुट जाती है। साइको किलर को जैसे ही पता चलता है कि जिया पुलिस की मदद कर रही है वह उसे भी अपना शिकार बनाना चाहता है। क्या जिया साइकोकिलर को पकड़ पाएगी? इस कहानी में और कौन-कौन से मोड़ आएंगे? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग
करीब 4 साल बाद सोनम कपूर ने फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। एक अंधी महिला के किरदार को उन्होंने बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश किया है। पूरी फिल्म की कमान सोनम के ही हाथों में है, जिसे उन्होंने बखूबी संभाला है। इसी के साथ पूरब कोहली और विनय पाठक ने भी शानदार एक्टिंग की है। कहीं भी फिल्म से कुछ मिसिंग नहीं लगता है।
डायरेक्शन
शोम मखीजा ने ब्लाइंड में क्राइम और थ्रिलर को काफी अच्छे से बेलेंस किया है। इसी के साथ उन्होंने स्टाकास्ट से भी बेहतरीन तरीके से काम किया है। हर सीन को शोम ने प्रभावशाली बनाने की पूरी कोशिश की है। फिल्म बेशक कोरियाई ड्रामा से अडोप्टेड है लेकिन फिर भी इसे बॉलीवुड टच दिया गया है। सबसे जरूरी बात दर्शक आखिरी तक फिल्म से कनेक्टेड रहते हैं और यही एक सफल डायरेक्टर की पहचान होती है।