mahakumb

नन्ही परी जैश्वी यादव के जीवन रक्षा के लिए आगे आए बॉलीवुड अभिनेता सोनु सूद

Updated: 16 Jan, 2025 05:09 PM

sonu sood came forward to save the life of little angel jaishvi yadav

सोनु सूद आये दिन ज़रूरतमंद के लिए हरसंभव खड़े रहते है,ऐसी ही मिशाल उन्होंने पिछले दोनों फिर से दोहराया जब वो छोटी से बच्ची जैश्वी यादव के सपोर्ट के लिए आगे आये।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जीवन अनमोल है,जीवन से बड़ा कुछ भी नहीं और ये सत्य है ये शब्द है बॉलीवुड अभिनेता सोनु सूद के,वैसे तो अभिनेता सोनु सूद आए दिन जरूरतमंद के लिए हरसंभव तरीके से खड़े रहते है,ऐसी ही मिसाल उन्होंने फिर से दोहराई है। जब वो छोटी से बच्ची जैश्वी यादव के सपोर्ट के लिए आगे आये और लोगो से जैश्वी कि जान कि रक्षा के लिए बढ़ चढ़ कर उन्हें सहयोग करने को कहा l

प्रशांत सिंह यादव जो एयरफ़ोर्स स्टेशन तुग़लकाबाद दिल्ली में पदस्थापित है। उनकी 1 साल कि बेटी जैश्वी यादव लंबे समय से स्पाइनल मस्कुलर एट्रोपिड (एसएमए) नामक डिज़ीज से ग्रस्त है जिसका इलाज वर्ल्ड में सिर्फ़ अमेरिका में हैं जिसे सोल्स जॉर्म्बिन थैरपी से ठीक किया जा सकता है। जिसका कुल खर्च 14 करोड़ हैं। जिसमें से क्राउड फंडिंग के मदत से 3 करोड़ कि धनराशि का वयस्था हो चुकी है,क्राउड फंडिंग का कार्य 2 जुलाई 2024 से चल रहा हैं। 

प्रशांत कि माने तो अभिनेता सोनु सूद ने हरसंभव मदद का आसवासन दिया है साथ ही उन्होंने इलाज के खर्च में एक बड़ा बीड़ा उठाने का वादा भी किया हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!