mahakumb

BMC स्कूल के बच्चों के लिए ‘रामायण’ की रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग, अमृता फडणवीस भी बनीं हिस्सा

Updated: 07 Feb, 2025 06:22 PM

special screening of  ramayana  organized for bmc school children

फिल्म की विरासत को और आगे बढ़ाने के लिए, गीक पिक्चर्स, जो इसके भारतीय भाषाओं वाले वर्ज़न की प्रोडक्शन कंपनी है, मुंबई के फीनिक्स, लोअर परेल में 5 और 6 फरवरी को 1,600 बीएमसी स्कूल के बच्चों के लिए खास स्क्रीनिंग कर रही है।

नई दिल्ली। 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' की थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद इसे जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत मिल रहा है। ये फिल्म कई लोगों के बचपन का अहम हिस्सा रही है, इसलिए दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।साथ ही, ये फिल्म आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और विरासत से जोड़ने का काम कर रही है।

फिल्म की विरासत को और आगे बढ़ाने के लिए, गीक पिक्चर्स, जो इसके भारतीय भाषाओं वाले वर्ज़न की प्रोडक्शन कंपनी है, मुंबई के फीनिक्स, लोअर परेल में 5 और 6 फरवरी को 1,600 बीएमसी स्कूल के बच्चों के लिए खास स्क्रीनिंग कर रही है। इसका मकसद बच्चों को वाल्मीकि रामायण से जोड़ना है, जिसे जापानी एनीमे आर्ट फॉर्म के ज़रिए सिनेमैटिक तरीके से पेश किया गया है।

 5 फरवरी की स्क्रीनिंग में अमृता फडणवीस ने शिरकत की, जिनकी मौजूदगी से स्कूल के बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गीक पिक्चर्स इंडिया के फाउंडर अर्जुन अग्रवाल भी वहां मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनके साथ फिल्म देखी। गीक पिक्चर्स की यह शानदार पहल युवा पीढ़ी को भारत की समृद्ध विरासत से जोड़ने के लिए की गई है।

निप्पॉन रामायण फिल्म्स की इस फिल्म को भारत और जापान के क्रिएटर्स ने मिलकर बनाया है। इसके पीछे यूगो साको और राम मोहन जैसे दिग्गजों की मेहनत रही, जबकि इसका म्यूजिक वनराज भाटिया ने दिया था। पिछले महीने महाकुंभ मेले में ऐतिहासिक डेब्यू के बाद, अब यह फिल्म 15 फरवरी 2025 को भारतीय संसद में स्क्रीनिंग के लिए तैयार है।

'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' पहली बार भारत में 4K में 24 जनवरी 2025 को थिएट्रिकल रिलीज़ हुई और फिलहाल देशभर के सिनेमाघरों में चल रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!