Updated: 08 Apr, 2025 04:49 PM
स्टार प्लस ने हमेशा अपने इमोशनल स्टोरीज़, यादगार किरदारों और दिल को छू लेने वाले कंटेंट से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस ने हमेशा अपने इमोशनल स्टोरीज़, यादगार किरदारों और दिल को छू लेने वाले कंटेंट से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिर चाहे प्यार की कहानियां हों, फैमिली ड्रामा या रिश्तों की उलझनें, चैनल ने हमेशा टेलीविज़न इंडस्ट्री में बेंचमार्क सेट किया है। अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, स्टार प्लस लेकर आ रहा है एक नया शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद ’, जो एक अनोखी लव स्टोरी है और दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।
View this post on Instagram
A post shared by StarPlus (@starplus)
अभी-अभी जो प्रोमो आया है कभी नीम नीम कभी शहद शहद का, उसमें इस नए शो की एक प्यारी सी झलक दिखती है। एक तरफ है कथा, जो अपने पौधों से बहुत प्यार करती है। उसे हरियाली में सुकून मिलता है, और वो अपने दम पर जीने वाली, थोड़ी अलग सी लेकिन दिल की साफ लड़की है। दूसरी ओर है उदय माय मॉम कैफे का शेफ, जिसे खाना बनाना ही नहीं आता बल्कि खाने में प्यार और अपनापन डालना भी आता है। दोनों की दुनिया एकदम अलग, लेकिन क्या पता यहीं से शुरू हो कोई अलग सी लव स्टोरी।
उनकी दुनिया तब टकराती है जब सड़क पर अचानक दोनों की टक्कर हो जाती है, और कथा का प्यारा सा पौधा टूट जाता है। बस फिर क्या था, कथा ने बिना कुछ सोचे-समझे उदय को सुनाना शुरू कर दिया। प्रोमो से ये साफ दिखता है कि कथा को शादी-ब्याह में कोई खास दिलचस्पी नहीं है, वो अपनी दुनिया में खुश है। वहीं उदय अपने शांत स्वभाव से सब कुछ संभालता है। दोनों की सोच और अंदाज़ बिल्कुल अलग है, और यही टकराव इस कहानी को खास बनाता है।
'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' एक ऐसी कहानी है जहाँ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग दो लोग टकराते हैं, जुड़ते हैं और एक अनोखा रिश्ता बनाते हैं। ये कहानी है उलट स्वभाव के लोगों की, उनके जज़्बातों की और उन कनेक्शनों की जो बिल्कुल अलग होते हैं। देखना न भूलिए 21 अप्रैल से हर रात 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर, जब शुरू होगी ये अनोखी कहानी — कभी कड़वी, कभी मीठी... लेकिन हमेशा सच्ची।