mahakumb

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

Updated: 04 Feb, 2025 04:02 PM

stars gathered at the special screening of junaid khushi film loveyapa

इस खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से स्क्रीनिंग में चार चांद लगा दिए।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई नामी सितारे हाल ही में आयोजित हुई फ़िल्म ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। मुंबई में हुए इस इवेंट में बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों के बड़े नामों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिससे यह शाम और भी खास बन गई।

इस खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से स्क्रीनिंग में चार चांद लगा दिए। यह फ़िल्म जुनैद खान की पहली थिएट्रिकल रिलीज़ है, और उनके पिता आमिर खान भी इस मौके पर मौजूद थे। आमिर अपने बेटे की इस डेब्यू फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखे और परिवार व दोस्तों के साथ स्क्रीनिंग का आनंद लिया।

इवेंट में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इनमें राजनीतिक नेता राज ठाकरे, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी शामिल थे। यह पावर कपल स्क्रीनिंग के दौरान अन्य मेहमानों से मिलते-जुलते नजर आए और नए टैलेंट को सपोर्ट किया। इसके अलावा, दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान की पत्नी सुतापा सिकदर भी अपने परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद थीं। पूर्व क्रिकेटर ज़हीर खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी सागरिका घाटगे भी इवेंट का हिस्सा बने।

इस खास शाम को और भी यादगार बनाया आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके पति नूपुर ने, जो परिवार को सपोर्ट करने के लिए स्क्रीनिंग में पहुंचे। वहीं, आमिर खान की करीबी दोस्त और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल भी इस इवेंट में शामिल हुईं और खान परिवार को अपना समर्थन दिया।

‘लवयापा’ आधुनिक रोमांस की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन संगीत और खूबसूरत विज़ुअल्स देखने को मिलेंगे। यह फ़िल्म प्यार के विभिन्न रंगों को सेलिब्रेट करती है और हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करने का माद्दा रखती है।

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लवयापा’ 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और यह साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!