mahakumb

Chengiz Review : नेल बाइटिंग एक्शन थ्रिलर है सुपरस्टार जीत की फिल्म चेंगिज

Updated: 22 Apr, 2023 10:36 AM

superstar jeet and susmita chatterjee starrer chengiz review in hindi

यहां पढ़िए कैसी है सुपरस्टार जीत और सुष्मिता चटर्जी की फिल्म चेंगिज

फिल्म - चेंगिज (Chengiz)
डायरेक्टर- राजेश गांगुली (Rajesh Ganguly‎)
स्टारकास्ट- जीत (Jeet),  रोहित राय (Rohit Roy),  सुष्मिता चटर्जी (Susmita Chatterjee), शताफ फिगर (Shataf Figar)
रेटिंग- 4

Chengiz Review चेंगिज एक एक्शन  थ्रिलर फिल्म है जिसमें 70  से  90 के दशक के बीच का कोलकाता अंडरवर्ल्ड दिखाया गया है। इस काल में  एक गैंगस्टर चेंगिज, कोलकाता की गलियों में काफी मशहूर था । उस समय  चेंगिज का सड़कों पर राज हुआ करता था। चेंगिज फिल्म में उसके जीवन के सफर को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है।  चेंगिज बंगाली भाषा की ऐसी पहली हिंदी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज़ हो रही है वो भी ईद के दिन सलमान खान की फिल्म  'किसी का भाई किसी की जान' के साथ ही । बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जीत इस फिल्म में चेंगिज  की भूमिका निभा रहे हैं ।


 
कहानी
एक साधारण सा आदमी कैसे छोटे मोटे अपराध करते हुए कोलकाता का डॉन बन जाता है और फिर उसका  क्या अंजाम होता है फिल्म में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है । यूँ तो फिल्म कि कहानी कोई नई नहीं है लेकिन कहानी कहने का ढंग बहुत खूबसूरत है।  फिल्म का  बैकग्राउंड म्यूजिक , एक्शन, भव्य विशाल सेट, डायलाग और सिनेमेटोग्राफी के मामले में यह फिल्म  बॉलीवुड को टक्कर देती दिखाई देती है ।


 
एक्टिंग
एक्टिंग में किसी भी कलाकार ने निराश नहीं किया है l सबने ही अपना सौ फ़ीसदी दिया है l जीत पहले से ही बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार हैं l चेंगिज के किरदार के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है l एसीपी समीर सिन्हा के किरदार में रोहित राय ने भी शानदार अभिनय का परिचय दिया है l  नंदिनी के किरदार में सुष्मिता चटर्जी आकर्षक लगीं हैं और शानदार एक्टिंग की है l शताफ फिगर भी एक मंझे हुए कलाकार हैं जो तमिल, बंगाली , अंग्रेजी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं l 
 
डायरेक्शन
कहानी के बाद किसी भी फिल्म का निर्देशन  उसकी सबसे मजबूत कड़ी होती है l कलाकारों से काम लेना निर्देशक राजेश गांगुली को बखूबी आता है  l  फिल्म में जहाँ उन्होंने अपने शानदार निर्देशन से फिल्म कि कहानी बयां की है वहीं उन्होंने कलाकारों से भी बखूबी काम लिया है l

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!