आशुतोष गोवारिकर की आइकोनिक फ़िल्म 'स्वदेश' सिनेमैटिक एक्ससलेंस के 20 साल हुए पूरे!

Updated: 18 Dec, 2024 12:55 PM

swadesh  completes 20 years of cinematic excellence

आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड (AGPPL) शाहरुख खान अभिनीत और क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित फ़िल्म 'स्वदेश' की 20 वीं सालगिरह मना रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड (AGPPL) ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म स्वदेश की 20वीं वर्षगांठ मनाते हुए इस अवसर को विशेष रूप से याद किया। शाहरुख खान अभिनीत और आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 2004 में रिलीज किया गया था और इसे आज भी भारतीय सिनेमा की एक क्लासिक फिल्म माना जाता है। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था जबकि प्रतिष्ठित लेखक जावेद अख्तर ने इसके लिरिक्स लिखे थे। 

स्वदेश को न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सराहा गया था। यह फिल्म एक एनआरआई की यात्रा को दर्शाती है, जो अपनी जड़ों को खोजने और भारत में बदलाव लाने के लिए लौटता है। शाहरुख खान की परफॉर्मेंस को भी फिल्म के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के रूप में सराहा गया। 

आशुतोष और सुनीता गोवारिकर की यात्रा
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, फिल्म निर्माता सुनीता गोवारिकर ने कहा, "जब हम स्वदेश को याद करते हैं, तो मैं कृतज्ञता और आभार से भर जाती हूं। यह फिल्म न केवल हमारे लिए एक फिल्ममेकिंग यात्रा थी, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया भी थी। हमने स्टोरीटेलिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा, जिससे समाज में बदलाव और जिम्मेदारी पर चर्चा हो सकी। मैं इस फिल्म के हर एक व्यक्ति का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस परियोजना में योगदान दिया।"

आशुतोष गोवारिकर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "20 साल पहले, हमने स्वदेश के साथ एक ऐसी फिल्म बनाई थी जो पहचान, जुड़ाव और सामाजिक जिम्मेदारी के जटिल पहलुओं को उजागर करती थी। यह देखना कि यह फिल्म आज भी दर्शकों से जुड़ी हुई है, उनके जीवन पर इसका स्थायी प्रभाव डाल रही है, हमारे लिए एक गर्व का क्षण है। यह फिल्म दिखाती है कि सिनेमा की शक्ति समय और स्थान से परे होती है और लोगों से गहरे स्तर पर जुड़ती है।"

स्वदेश की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष पोस्टर्स
इस खास मौके पर, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स ने स्वदेश की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो विशेष पोस्टर जारी किए हैं, जो फिल्म के प्रभाव और उसकी स्थायिता को सम्मानित करते हैं।

आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स का सफर
AGPPL ने स्वदेश के साथ अपना पहला प्रोडक्शन लॉन्च किया था और इसके बाद इस बैनर के तहत कई महत्वपूर्ण और समावेशी फिल्मों का निर्माण किया। इस प्रोडक्शन हाउस ने हमेशा ऐसे विषयों को सामने रखा है, जो आज के समाज के लिए प्रासंगिक हैं—जैसे राष्ट्रवाद, महिला सशक्तिकरण, कास्ट सिस्टम और धार्मिक सहिष्णुता। AGPPL ने हमेशा सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों का निर्माण किया, जो न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराही गईं। 

इसके साथ ही AGPPL ने कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार और विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में मिली पहचान शामिल हैं। इस प्रोडक्शन हाउस ने टेलीविजन, म्यूजिक और OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है, और अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक बदलाव और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का कार्य जारी रखा है। 

इस ऐतिहासिक वर्षगांठ के साथ, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स का उद्देश्य सशक्त और प्रभावशाली स्टोरीटेलिंग के माध्यम से नई पीढ़ी को प्रेरित करना और भविष्य में भी समाज को प्रभावित करने वाली फिल्में बनाना है।

Source: Navodaya Times

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!