Breaking




तापसी पन्नू की दी हुई साड़ी ने बुजुर्ग जोड़े के लिए बनाया अनमोल पल

Updated: 03 Apr, 2025 01:58 PM

taapsee pannu gift of a saree created a priceless

तापसी पन्नू सिर्फ बढ़िया एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि दिल की भी बहुत अच्छी हैं। उनकी फिल्मों ने तो हमेशा लोगों को इंप्रेस किया है, लेकिन असल ज़िंदगी में भी वो ऐसे काम कर जाती हैं, जो लोगों के दिल को छू जाते हैं।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तापसी पन्नू सिर्फ बढ़िया एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि दिल की भी बहुत अच्छी हैं। उनकी फिल्मों ने तो हमेशा लोगों को इंप्रेस किया है, लेकिन असल ज़िंदगी में भी वो ऐसे काम कर जाती हैं, जो लोगों के दिल को छू जाते हैं। हाल ही में एक पत्रकार ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे तापसी की एक छोटी-सी अच्छाई एक बुजुर्ग कपल के लिए यादगार बन गई और उनसे उनका एक खास रिश्ता जुड़ गया।

पत्रकार ने अपने पिता की एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की, जो ब्रेन स्ट्रोक के बाद याददाश्त खो बैठे थे, यहां तक कि अपने परिवार के नाम भी भूल गए थे। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि छह महीने बाद भी उनके दिमाग में एक नाम साफ़-साफ़ याद था और वह था तापसी पन्नू का नाम। जब वो धीरे-धीरे फिर से बोलना सीख रहे थे और रोज़ टहलने जाते थे, तो गली के आखिर में बने एक बंगले को मज़ाक में "तापसी पन्नू हाउस" कहने लगे। ज़िंदगी के इतने सारे नाम और बातें भूलने के बावजूद, उनका दिमाग तापसी का नाम थामे रहा, जो एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला कनेक्शन बन गया।

पत्रकार ने एक और खूबसूरत इत्तेफाक शेयर किया। हाल ही में जब उनके माता-पिता दिल्ली में कहीं बाहर गए, तो उनकी मां ने वो साड़ी पहनी जो उन्होंने किसी खास मौके के लिए संभालकर रखी थी, वही साड़ी जो तापसी ने अपने ब्रांड लॉन्च के दौरान पिछले साल गिफ्ट की थी। ये छोटी मगर दिल छू लेने वाली बात दिखाती है कि तापसी के एक छोटे से प्यार भरे इशारे ने इस कपल की ज़िंदगी में कितनी गहरी छाप छोड़ी, जो उनके लिए खुशी और यादों से भरा एक खास लम्हा बन गया।

तापसी ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया और बताया कि ये लम्हा वो हमेशा संजोकर रखेंगी। उन्होंने कमेंट में लिखा, "थैंक यू, मुझे याद दिलाने के लिए कि एक एक्टर होने से ज्यादा मेरी जिम्मेदारी और भी बड़ी है। इस खूबसूरत कहानी को शेयर करने के लिए धन्यवाद, जो हमेशा मेरे लिए मोटिवेशन का हिस्सा बनी रहेगी। ये प्यार मैं ताउम्र संभालकर रखूंगी और इसे दिल के सबसे करीब रखूंगी। और हां, अपने पापा से कहिए कि तापसी उन्हें एक बड़ी सी झप्पी भेज रही है और जल्द ही उनसे मिलना चाहेगी... लेकिन शायद उस विला में नहीं ”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Justin Rao (@justinjrao)

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी की अगली फिल्म 'गांधारी' एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें वो एक मां के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने किडनैप हुए बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस फिल्म की खास बात ये है कि तापसी ने अपने सारे स्टंट खुद किए हैं, जिससे उनका किरदार और भी दमदार और रियल लगेगा। इस साल रिलीज होने वाली ये फिल्म इमोशंस और थ्रिल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगी।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!