सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की टीम ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन!

Updated: 26 Feb, 2025 05:03 PM

team of superboys of malegaon promoted the film in delhi

मुंबई में स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग के बाद, जहां सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जबरदस्त सराहना मिली, अब फिल्म की टीम ने प्रमोशनल टूर के लिए राजधानी दिल्ली का रुख किया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई में स्टार-स्टडेड स्क्रीनिंग के बाद, जहां सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जबरदस्त सराहना मिली, अब फिल्म की टीम ने प्रमोशनल टूर के लिए राजधानी दिल्ली का रुख किया। अमेज़न MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स के इस खास प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, क्योंकि अब बस दो दिन बाद यह फिल्म थिएटर में दस्तक देने वाली है। दिल्ली में हुए इस खास इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर रीमा कागती, प्रोड्यूसर जोया अख्तर, और टैलेंटेड एक्टर्स आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा और विनीत कुमार सिंह ने मीडिया और फैन्स के साथ बातचीत की। इस दौरान फिल्म की खास स्क्रीनिंग भी रखी गई, जहां इसे लेकर क्रेज और भी बढ़ गया। इंटरनेशनल लेवल पर सराही जा चुकी इस फिल्म की कहानी बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव एक ऐसी फिल्म है जो मालेगांव के लोगों के सिनेमा के लिए पागलपन को बड़े ही इमोशनल और दिल छू लेने वाले अंदाज में दिखाती है। दिल्ली में हुई इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में जो भी मौजूद था, वो फिल्म की सच्चाई और दमदार परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गया। खासकर, जिस ईमानदारी और रियल इमोशंस के साथ ये कहानी सुनाई गई, उसकी हर तरफ तारीफ हुई। इस इवेंट में आए लोगों ने फिल्म के जुनून, सपनों और संघर्ष को इतने शानदार तरीके से पेश करने के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन लोगों की कहानी है जो सिनेमा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उनका यही जज्बा इस फिल्म को इतना खास बनाता है!

रीमा कागती के डायरेक्शन और वरुण ग्रोवर की जबरदस्त कहानी के साथ सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। इस फिल्म को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। लीड रोल में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे टैलेंटेड एक्टर्स नजर आएंगे।

ये फिल्म पहले ही टोरंटो, BFI लंदन, पाम स्प्रिंग्स और रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर तारीफें बटोर चुकी है। अब बारी है सिनेमाघरों में धमाल मचाने की! 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, UK, कनाडा, UAE, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रिलीज हो रही है, तो तैयार हो जाइए मालेगांव के सुपरबॉयज की कहानी देखने के लिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!