mahakumb

सोहम शाह की क्रेजी का टीज़र हुआ रिलीज! हो जांए एक क्रेजिएस्ट सफर के लिए तैयार

Updated: 06 Feb, 2025 10:28 AM

teaser of soham shah s crazy released

सोहम शाह, जो तुम्बाड और आने वाली तुम्बाड 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब एक और दमदार प्रोजेक्ट क्रेजी लेकर आ रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोहम शाह, जो तुम्बाड और आने वाली तुम्बाड 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब एक और दमदार प्रोजेक्ट क्रेजी लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म एक इमोशन से भरपूर थ्रिलर है, जिसमें बॉलीवुड की क्लासिक कहानी की गहराई और इंटरनेशनल सिनेमा की स्टाइलिश अप्रोच का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। 

क्रेजी का मच अवेटेड टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है! कल के मिस्ट्री भरे पोस्टर और BTS झलकियों के बाद, सोहम शाह ने अब धमाकेदार टीज़र से पर्दा हटा दिया है। लंबे समय से दर्शक इस लम्हे का इंतज़ार कर रहे थे, और टीज़र देखकर लग रहा है कि ये फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल थ्रिलर होने वाली है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई!

ये फिल्म एक पिता की कहानी बयां करती है, जो अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे दिन पर खुद को सुधारने की कोशिश करता है। क्रेजी सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का है। ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट्स से बांधे रखने वाली है!

क्रेजी के टीज़र में सबसे चौंकाने वाली चीज़ों में से एक है बॉलीवुड की आइकॉनिक आवाज़, किशोर कुमार की वापसी! फिल्म में उनके क्लासिक गाने "अभिमन्यु चक्रव्यूह में फँस गया है तू" का रीमास्टर्ड वर्जन इस्तेमाल किया गया है, जो पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म इंकलाब में था। इस गाने की मौजूदगी फिल्म में एक अलग इमोशनल गहराई और जबरदस्त नॉस्टेल्जिया लेकर आती है। किशोर दा की आवाज़ न सिर्फ फिल्म की वाइब को और ज़्यादा पावरफुल बनाती है, बल्कि इसकी एनर्जी को भी अगले लेवल पर ले जाती है!

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

क्रेजी बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाली फिल्म साबित होने वाली है! इसके स्टाइलिश विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल फैक्टर इसे एक अलग लेवल पर ले जाते हैं। फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को एक क्रेज़ी राइड पर ले जाने का वादा करती है।

इस जबरदस्त थ्रिलर को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि सोहम शाह, मुकेश शाह, अमीता शाह और आदेश प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है। अंकित जैन इसके को-प्रोड्यूसर हैं। 28 फरवरी 2025 को क्रेजी बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रही है!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!