‘द रेलवे मेन ने जीते 6 Filmfare OTT Awards, भावुक हुए शिव रवैल

Updated: 02 Dec, 2024 05:27 PM

the railway men won 6 filmfare ott awards

नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज द रेलवे मेन भोपाल गैस त्रासदी और उस दौरान रेलवे स्टेशन पर अपने प्राण जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले अनसुने नायकों को श्रद्धांजलि देती है।

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज द रेलवे मेन भोपाल गैस त्रासदी और उस दौरान रेलवे स्टेशन पर अपने प्राण जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले अनसुने नायकों को श्रद्धांजलि देती है, इस सीरिज ने Filmfare OTT Awards में 6 बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। डेब्यू डायरेक्टर  शिव रवैल की यह सीरीज दर्शकों और क्रिटिक्स के दिलों को छूने में पूरी तरह कामयाब रही है और इसे ग्लोबल लेवल पर भी खूब सराहा जा रहा है।  

शिव रवैल, जिन्होंने वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के तहत इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट किया, ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा:  "मेरे पहले प्रोजेक्ट द रेलवे मेन को इस तरह का प्यार और सराहना मिलना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। जब हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तो हमारा एकमात्र उद्देश्य था कि हम एक ऐसी कहानी सुनाएं, जिसे सुना जाना बेहद जरूरी है। यह सीरीज भोपाल के उन अनसुने नायकों को सलाम करती है, जिन्होंने बिना एक पल के लिए भी झिझके अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों जिंदगियां बचाईं। 

हमारे देश में साहस और बलिदान की ऐसी अनगिनत कहानियां हैं, जो हर पीढ़ी तक पहुंचनी चाहिए। वाईआरएफ की टीम के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा कर पाना मेरे लिए गर्व की बात है। हम नेटफ्लिक्स इंडिया के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस सीरीज को न केवल भारत में, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी एक बड़ी सफलता दिलाई।  

मुझे खुशी है कि द रेलवे मेन ने लाखों दिलों को छुआ और Filmfare और जूरी के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारे काम को सराहा और हमें इतने सारे अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया।"

वाईआरएफ के लिए ऐतिहासिक सफलता
यह जीत वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के डिजिटल सफर की शानदार शुरुआत साबित हुई है। द रेलवे मेन न केवल साहस और बलिदान की अनकही कहानियों को श्रद्धांजलि देती है, बल्कि यह वाईआरएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है कि वे ऐसी कहानियां लेकर आएंगे, जो दर्शकों के दिलों तक पहुंच सकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!