Breaking




Review: गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करती विक्रांत मैसी की दमदार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'

Updated: 15 Nov, 2024 01:46 PM

the sabarmati report film review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

फिल्म: द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report)
स्टार कास्ट: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), राशि खन्ना (Raashii Khanna), रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra)
निर्देशन: धीरज शरण (Dheeraj Sarna)
निर्माता: एकता कपूर (Ekta kapoor)
रेटिंग-3.5*

The Sabarmati Report: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'द साबरमती रिपोर्ट' आज  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मंझे हुए कलाकार विक्रांत मैसी धीरज शरण की 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं। बालाजी पिक्चर्स द्वारा निर्मित और धीरज सरना द्वारा निर्देशित 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म द साबरमती रिपोर्ट।

कहानी
'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी बताती है।‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक हिंदी पत्रकार, समर कुमार (विक्रांत मैसी), की कहानी है, जो सच्चाई के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है। फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा हीन भावना से देखे जाने वाला समर, गोधरा की घटना (27 फरवरी 2002) को कवर करने का मौका पाकर इसे अपने करियर का ‘गोल्डन चांस’ मानता है। लेकिन जब अंग्रेजी एंकर मनिका (रिद्धि डोगरा) चैनल के निर्देश पर इस घटना की झूठी रिपोर्ट पेश करती है, तो समर सच सामने लाने की कोशिश करता है। इस कोशिश में उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है और झूठे आरोप में जेल भेज दिया जाता है।

समर का जीवन बिखर जाता है, लेकिन नई रिपोर्टर अमृता (राशि खन्ना) को उसकी असली रिपोर्ट मिलती है। अमृता और समर मिलकर गोधरा की सच्चाई उजागर करने का फैसला करते हैं और अंततः अपने संघर्षों से दुनिया के सामने उस त्रासदी की असलियत लाते हैं। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सच्चाई और साहस की एक प्रेरणादायक कहानी है।

अभिनय
बात जब अभिनय की हो तो विक्रांत मैसी एक ऐसा नाम हैं जो कभी निराश नहीं करते हैं। 12वीं फेल, सेक्टर 36 जैसी फिल्मों में वह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। एक बार फिर इस फिल्म में विक्रांत ने बेहतरीन काम किया है जर्नलिस्ट की भूमिका में विक्रांत खूब जंच रहे हैं। रिद्धि डोगरा जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से ओटीटी पर अपनी अलग पहचान बनाई है वह इस फिल्म में पत्रकार के किरदार में बेहतरीन लगी हैं। वहीं साउथ अभिनेत्री राशि खन्ना की अदाकारी सराहनीय रही है।   

निर्देशन
धीरज शरण ने द साबरमती रिपोर्ट का डायरेक्शन किया है। निर्देशक का इस गंभीर विषय को स्क्रीन पर दिखाने का प्रयास कमाल का रहा है। फिल्म में वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़िया हुआ है। फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा कमजोर लगता है क्योंकि अंत में दर्शकों को कोई नई या सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। केवल उतना ही है जितना पहले से अखबारों किबातों में छपा हुआ है। फिल्म की कास्टिंग भी अच्छी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!