Updated: 27 Dec, 2024 04:43 PM
वीरता, निष्ठा और कर्तव्य के प्रति अडिग समर्पण की कहानी के साथ डिज़् नी+ हॉटस्टाार लेकर आया है पहली बार ट्रेज़र हंट आधारित सीरीज़ 'द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स'।
नई दिल्ली। वीरता, निष्ठा और कर्तव्य के प्रति अडिग समर्पण की कहानी के साथ डिज़् नी+ हॉटस्टाार लेकर आया है पहली बार ट्रेज़र हंट आधारित सीरीज़ 'द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स'। इस सीरीज़ में शिलेदारों की कहानी बताई गई है, जिनकी अडिग निष्ठा ने एक युग की दिशा तय की। वह वीर रक्षक और विश्वासपात्र संरक्षक हुआ करते थे। मुंज्या के प्रसिद्ध निर्देशक आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दशमी क्रिएशन्सस एलएलपी के बैनर तले नितिन वैद्य द्वारा निर्मित इस सीरीज़ में राजीव खंडेलवाल, साई तम्हाशनकर, गौरव अमलानी और आशीष विद्यार्थी जैसे जाने-माने सितारे प्रमुख किरदार निभाते नजर आयेंगे। यह सीरीज़ 31 जनवरी 2025 से सिर्फ डिज़्यनी+ हॉटस्टाेर पर रिलीज हो रही है।
शो के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने कहा, बचपन से ही मुझे साहसिक कहानियां और इतिहास बहुत पसंद थे, और ये हमेशा मेरी जिज्ञासा को बनाए रखते थे। इसी जिज्ञासा ने 'द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स' को जन्म दिया। 'शिलेदार्स' यानी रक्षक, इस कॉन्से प्टे को पहले कभी नहीं दिखाया गया, जिससे यह बहुत ही रोचक और संतोषजनक बन गया। मेरा मानना है कि ‘द सीक्रेट ऑॅफ द शिलेदार्स’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसने मुझे चुनौती दी और मेरे कम्फ र्ट जोन से बाहर निकाला। मुझे खुशी है कि इस यात्रा में मैंने राजीव खंडेलवाल के साथ काम किया, जिन्होंने इस शो में पूरी लगन और जुनून से काम किया है और मुझे यकीन है कि यह स्क्रीन पर नजर आएगा। डिजनी + हॉटस्टानर पर दर्शकों का प्यार देखने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।
अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा, मुझे लगता है कि 'द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स' ने मुझे चुना, ना कि मैंने इसे। शुरुआत में मैं इस अलग और बदलते हुए किरदार को निभाने को लेकर थोड़ा संकोच कर रहा था, लेकिन आदित्यआ ने अपनी क्रिएटिव और भविष्यवादी सोच से सब कुछ बहुत आसान और स्पष्ट बना दिया। हममें से ज्यादातर लोग इतिहास से प्रभावित हैं। जब आदित्यु ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं चकित रह गया और उस वक्त मेरी जिज्ञासा बढ़ी कि मैं इस मजेदार और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनूं। मैं दर्शकों को इस यात्रा का हिस्सा बनाने और डिज़्सनी+ हॉटस्टाञर पर उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिये उत्सु क हूं।
एक्टर साई तम्हानकर ने कहा, मैं इस कहानी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जो मराठों और छत्रपति शिवाजी महाराज की धरोहर को दर्शाती है। मैं बचपन से ही कई कहानियां सुनती आई हूं और हर बार ये कहानियां मुझे गर्व महसूस कराती हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज की धरोहर सिर्फ महाराष्ट्र से नहीं, बल्कि पूरे भारत से जुड़ी हुई है, और इसी कारण मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी। मैं डिज्नी+ हॉटस्टार की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया, और मैं इस शो की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।