mahakumb

Review: दिल को झकझोर कर रख देने वाली इमोशनल कहानी है The Signature, अनुपम खेर ने जीता दिल

Updated: 03 Oct, 2024 03:36 PM

the signature movie review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म द सिग्नेचर

फिल्म- The Signature (द सिग्नेचर) 
स्टारकास्ट- Anupam Kher(अनुपम खेर) , Mahima Chaudhry(महिमा चौधरी), Neena Kulkarni (नीना कुलकर्णी), Annu Kapoor(अन्नु कपूर),  Ranvir Shorey (रणवीर शौरी)
निर्देशक- गजेंद्र अहिरे (Gajendra Ahire)
रेटिंग-3*

The Signature: ओटीटी पर इन दिनों जहां थ्रिलर और क्राइम फिल्मों की बाढ़ आ चुकी है। वहीं इसी बीच गजेंद्र अहिरे दिल को झकझोर देने वाली कहानी लेकर आए हैं। जहां 35 साल तक अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाने के बाद एक एक कपल अपनी जिंदगी अपने सपने पूरे करने के लए निकलता है लेकिन कहानी में मोड़ आता है जो दिल को तोड़ कर रख देता है। फिल्म में अनुपम खेर ने अरविंद का किरदार निभाया है। महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी मुख्य भूमिकाओं में है। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म।


कहानी
फिल्म की कहानी एक पती-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। अरविंद (अनुपम खेर) और मधु (नीना कुलकर्णी) एक बुजुर्ग कपल है जिसने 35 सालों तक घर और बच्चों की जिम्मेदारी उठाई और अब वह अपने सपनों को जीने के लिए निकलते हैं। लेकिन इस बीच उनके साथ ऐसी अनहोनी होती है जिससे उनके जीवन में सब कुछ बिखर जाता है। जिंदगी के ऐसे मोड़ पर रिश्तों की सच्चाई उसके सामने आने लगती है। अब वह इससे कैसे निपटेगा? अपनी परिस्थितियों का कैसे सामना करेगा इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

निर्देशन
फिल्म का निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है। फिल्म दिल को छू जाने वाली इमोशनल कहानी है। फिल्म में रिश्तों के कटू सत्य को उजागर किया गया है जिससे लोग रिलेट करेंगे। वहीं स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में किरदारों का चयन बेहद अनुरुप किया गया है। फिल्म आपको आखिरी तक जोड़ कर रखती है। एडिटिंग काफी सधी हुई है और हर सीन काबिले तारीफ है। 

एक्टिंग
फिल्म में सभी कालाकार मंझे हुए हैं। जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक किरदारों में जान फूकी हैं। फिल्म में अरविंद का किरदार निभा रहे अनुपम खेर इस फिल्म की जान हैं वहीं नीना कुलकर्णी ने भी उनका बढ़िया साथ निभाया है इसके  साथ ही महिमा चौधरी अंबिका के रोल में खूब जंच रही हैं। अन्य सभी कलाकारों ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। संक्षेप में कहा जाए तो फिल्म फुल फैमिली एंटरटेनर है।

source: navodayatimes

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!