Updated: 30 Oct, 2024 04:02 PM
![the trailer of shoojit sircar s film i want to talk will released](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_16_01_536904113hyrp-ll.jpg)
शूजीत सरकार की नेक्स्ट फिल्म आई वांट टू टॉक का पोस्टर और टीज़र फैंस के बीच पहले से ही उत्साह पैदा कर चुके हैं। बता दें कि अपनी अनोखी कहानी की वजह से यह इस साल की मच अवेटेड रिलीज में से एक बन चुकी है।
नई दिल्ली,टीम डिजिटल। शूजीत सरकार की नेक्स्ट फिल्म आई वांट टू टॉक का पोस्टर और टीज़र फैंस के बीच पहले से ही उत्साह पैदा कर चुके हैं। बता दें कि अपनी अनोखी कहानी की वजह से यह इस साल की मच अवेटेड रिलीज में से एक बन चुकी है। फिल्म के इमोशनल थीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और लोग इसके बारे में और जानने के लिए उत्साहित हैं। दिलचस्प बात ये है कि आई वांट टू टॉक का ट्रेलर, मेकर्स द्वारा इस 5 नवंबर को रिलीज किया जाना है।
एक शानदार टीज़र के बाद, शूजीत सरकार की 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर देखने का उत्साह और भी बढ़ गया है। ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा ने फैंस में फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया है जो वाकई खास है।
आई वांट टू टॉक के साथ, शूजीत सरकार अपने हिट फिल्म्स जैसे पीकू, विक्की डोनर और पिंक के बाद एक और जबरदस्त फिल्म अपने फिल्मोग्राफी में ऐड करेंगे। ये फिल्म काफी दिलचस्प लग रही है, जिसमें अभिषेक बच्चन एक अलग और मजेदार भूमिका में नजर आएंगे।