Updated: 25 Mar, 2025 04:10 PM

इस ईद 30 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर इंडियन सिनेमा के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाली है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक वीडियो सामने आया।
नई दिल्ली। इस ईद 30 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर इंडियन सिनेमा के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाली है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें तीन दिग्गज सलमान खान, आमिर खान और ए.आर. मुरुगादॉस साथ नजर आए। वीडियो में आमिर खान, मुरुगदास से मजेदार सवाल पूछते हैं "आखिर असली सिकंदर कौन है?" अब मुरुगादॉस इस सवाल का क्या जवाब देते हैं, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
हाल ही में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (NGE) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म सिकंदर की हाई-वोल्टेज एनर्जी की झलक देखने को मिली। पोस्ट में लिखा था, "तीन दिग्गज एक ही फ्रेम में! जबरदस्त धमाका होना तय है! 🔥🔥🔥 तैयार हो जाइए, सबसे दिमाग घुमा देने वाली बातचीत के लिए! पूरा वीडियो जल्द आ रहा है!" @BeingSalmanKhan #AamirKhan #SajidNadiadwala’s #Sikandar Directed by @ARMurugadoss @NGEMovies @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany @PenMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 Sikandar In Cinemas from 30th March
सिकंदर के साथ दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, दमदार परफॉर्मेंस और ऐसे चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो सिर्फ सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और ए आर मुरुगादॉस जैसे दिग्गज ही बड़े पर्दे पर ला सकते हैं।
इस ईद 2025 के लिए तैयार हो जाइए एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव के लिए! सलमान खान बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, उनके साथ नजर आएंगी शानदार रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के विजन और ए.आर. मुरुगादॉस की मास्टर स्टोरीटेलिंग के साथ बनी सिकंदर 30 मार्च 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
View this post on Instagram
A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)