mahakumb

प्राइम वीडियो पर 22 अगस्त 2024 को ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2989 AD' का होगा वर्ल्ड स्ट्रीमिंग प्रीमियर!

Updated: 17 Aug, 2024 06:06 PM

the world streaming premiere of the blockbuster  kalki 2989 ad

प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि तेलुगु एक्शन-एडवेंचर फिल्म "कल्कि 2989 AD"  ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 22 अगस्त, 2024 को होगा। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसी दमदार कास्ट है।

नई दिल्ली। प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि तेलुगु एक्शन-एडवेंचर फिल्म "कल्कि 2989 AD"  ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 22 अगस्त, 2024 को होगा। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसी दमदार कास्ट है।

प्रियंका दत्त, सी. असवानी दत्त और स्वप्ना दत्त के द्वार वैजयंती मूवीज के बैनर तले प्रोड्यूस "कल्कि 2989 AD" प्राइम वीडियो 22 अगस्त को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।  थियेट्रिकल रन के बाद, ये फिल्म तेलुगु में देखी जाएगी, और तमिल, कन्नड़, और मलयालम डब के साथ, अंग्रेजी सब टाइटल्स भी होंगे। ये फिल्म इंडिया और 240 से ज्यादा देश और टेरिटरीज में स्ट्रीम होगी। यह साल 2898 AD में सेट, एक ऐसी दुनिया है, जहां दुनिया खत्म हो चुकी है और अंधकार का बोलबाला है, यह फिल्म कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है।


प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग, डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी शानदार कहानी और सब खत्म होने के बाद के भविष्य के अनोखे विजन को दिखा कर को बहुत आकर्षित किया है। फिल्म की जबरदस्त कहानी, कास्ट की बेहतरीन पर्डोमैंस, और काली दुनिया के चित्रण ने दर्शकों के साथ गहरा कनेक्शन बना दिया है, जिसकी वजह से फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता देखी है।" उन्होंने आगे कहा '22 अगस्त से हम दुनिया भर के दर्शकों को प्राइम वीडियो पर इस बेहद ध्यान से बनाए गए पौराणिक महाकाव्य को देखने के लिए इन्वाइट करते हैं। यह ओरिजनल तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया जाएगा। '

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

भैरव नाम के बाउंटी हंटर की भूमिका में अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफ पाने वाले प्रभास ने कहा है,'नागा जैसे क्रिएटिव डायरेक्टर और बेहतरीन कास्ट के साथ कल्कि 2898 AD पर काम करना बहुत ही मजेदार रहा है। यह फिल्म कहानी कहने के तरीके को माइथोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स के मेल के साथ अपने दायरे से बाहर ही नहीं जाती है, बल्कि यह इंसानों के पेचीदा स्वभाव के बारे में भी बात करती है। ताकतवर और दृढ़ संकल्प से भरपूर भैरव का किरदार निभाना बहुत ही संतोषजनक रहा है। सिनेमाघरों में कल्कि 2898 AD को मिले प्यार के बाद, मैं प्राइम वीडियो पर इसके ग्लोबल प्रीमियर के लिए एक्साइटेड हूँ। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मज़ा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया है।'

वैश्विक स्ट्रीमिंग प्रीमियर पर अपने विचार साझा करते हुए, कल्कि 2898 ई. के निर्माता सी. अश्विनी दत्त ने कहा, “बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन और सभी आयु वर्ग के लोगों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, वैजयंती मूवीज़ अपने 50वें वर्ष का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं खोज सकती थी। कल्कि 2898 AD प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के दर्शकों के लिए अपने ओरिजनल तेलुगु और तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब के साथ उपलब्ध होगी। हम सभी द्वारा कल्कि की दुनिया देखने को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस और एक ऐसी कहानी है जो विजुअली इंप्रेसिव और बेहद एंगेज करने वाली है, जिसे दर्शक और ज्यादा देखना चाहते हैं।'

डायरेक्टर नाग अश्विन कहते हैं, “कल्कि 2898 AD के साथ, मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जो नई और अलग हो, जो आम लिमिट्स से परे हो और हमारे कल्चरल स्टोरीज को दुनिया के साथ शेयर करे। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बड़ी सफलता देखना बहुत ही खुश करने वाला है। यह दिखाता है कि भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों का आनंद हर जगह के लोग उठा सकते हैं। सिनेमाघरों में इतना प्यार पाने के बाद, मैं प्राइम वीडियो पर कल्कि 2898 AD की स्ट्रीमिंग और दुनिया भर में और भी बड़े दर्शकों तक पहुँचने के लिए उत्साहित हूँ।'

कमल हासन, कल्कि 2898 AD में सुप्रीम यास्किन की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए कहा, “इस ग्रैंड फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए यादगार और विनम्र दोनों रहा है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा कदम है। इस तरह के एमिबिशियस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान की बात है, और मैं प्राइम वीडियो पर इसके प्रीमियर के लिए एक्साइटेड हूं, जहां यह दुनिया भर के नए दर्शकों तक पहुंच सकेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!