mahakumb

बदले की आग भड़क चुकी है! सोनी लिव ने जारी किया ‘Chamak 2 : The Conclusion’ का Trailer

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 11 Mar, 2025 10:21 AM

trailer of chamak 2 the conclusion

देखिए ‘चमक 2: द कंक्‍लूज़न’, 4 अप्रैल से सिर्फ़ सोनी लिव पर!

मुंबई। संगीत की धुनें फिर से गूंजेंगी, सस्पेंस और भी गहरा होगा और रोमांच अपने चरम पर पहुंचेगा! सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘चमक 2 : द कंक्लूज़न’ 4 अप्रैल से स्ट्रीम होने जा रही है। यह सीजन संगीत, रहस्य और बदले की ज़बरदस्त कहानी को पेश करेगा। रोहित जुगराज द्वारा लिखित और निर्देशित इस वेब सीरीज़ ने अपनी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया है।
 
तीज़ा सूर पर कब्जे की जंग अब अपने आखिरी पड़ाव पर है! काला को अपने पिता की मौत का सच पता चल चुका है और अब वह बदले की आग में जल रहा है। प्रताप देओल और गुरु देओल से यह आखिरी टकराव उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला साबित होगा। परिवार की इज्जत बचाने के लिए काला किसी भी हद तक जाने को तैयार है। तनाव अपने चरम पर है और दांव पर सबकुछ लगा है—क्या काला अपने माता-पिता का बदला ले पाएगा और अपने पिता की विरासत को दोबारा कायम कर पाएगा?
 
निर्माता और निर्देशक रोहित जुगराज ने कहा, "संगीत हमेशा से ‘चमक’ की जान रहा है, लेकिन इस बार यह काला की बदले की कहानी का हिस्सा बन गया है। हर धुन, हर गीत और हर ताल उसके दर्द, गुस्से और इरादे को और मजबूत बना देता है। यह सीजन सिर्फ बदले की कहानी नहीं, बल्कि संगीत और हिम्मत के जरिए न्याय पाने की जंग है।"
 
‘चमक’ को रोहित जुगराज ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसे गीतांजलि महेलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे, जिनमें परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विकी) पाल और अकासा सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल भी एक खास भूमिका में नजर आएंगे।
 
क्या आप इस बदले की धुन के लिए तैयार हैं?

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!