शायरी और दर्द भरे डायलॉग के साथ फ़िल्म 'ढाई आखर' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Updated: 12 Nov, 2024 02:08 PM

trailer of film  dhai akhar  released with poetry and painful dialogues

अवॉर्ड विनिंग हिंदी फिल्म "ढाई आखर" का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हो गया है, जो दर्शकों को एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित कहानी की ओर आकर्षित करता है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अवॉर्ड विनिंग हिंदी फिल्म "ढाई आखर" का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हो गया है, जो दर्शकों को एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित कहानी की ओर आकर्षित करता है। फिल्म का निर्देशन प्रवीन अरोड़ा ने किया है, और यह एक महिला के संघर्ष, उसके आत्म-आधार की तलाश और प्यार की कोमल भावनाओं को प्रभावशाली तरीके से पेश करती है।

ट्रेलर की शुरुआत एक प्रेम पत्र के पंक्तियों से होती है, जो दर्शकों को तुरंत भावनाओं से जोड़ देता है। "तुम्हारा प्यार मेरे लिए एक हवा के झोंके जैसा है, कलियों के चटकने की आवाज जैसा," ये पंक्तियाँ फिल्म के गहरे रोमांटिक पहलू को बयां करती हैं। कुछ और दिल छूने वाले संवाद, जैसे "क्या है हमारा रिश्ता?" पर जब जवाब मिलता है "क्या रिश्ते का नाम होना जरूरी है?"—यह प्यार और रिश्तों की जटिलताओं को बखूबी दर्शाता है। 

ट्रेलर में एक बात और भी है, "जहां बंधन होता है, वहां प्यार नहीं होता, और जहां प्यार होता है, वहां बंधन नहीं होता," जो फिल्म के विषय और उसके गहरे संदेश को स्पष्ट करता है। इसके साथ ही एक शायरी "तुम मुखातिब भी हो और क़रीब भी, तुमको देखें कि तुमसे बात करें" भी ट्रेलर में यादगार बन जाती है। 

फिल्म "ढाई आखर" भारतीय समाज में महिलाओं के प्रति मौजूद संवेदनाओं और संघर्षों को उजागर करती है। यह फिल्म हर्षिता नाम की एक महिला की कहानी है, जो कई सालों तक घरेलू हिंसा और अपमानजनक वैवाहिक जीवन का शिकार रही। हर्षिता का जीवन तब बदलता है, जब वह पत्रों के माध्यम से श्रीधर नाम के एक लेखक के करीब आती है। लेकिन उनके रिश्ते को समाज और परिवार के पुरुष प्रधान दृष्टिकोण के कारण स्वीकृति नहीं मिलती।

इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं, हिंदी और मराठी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी, जो हर्षिता के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म में अभिनेता हरीश खन्ना और मराठी अभिनेता रोहित कोकाटे भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

फिल्म के संवाद और पटकथा प्रसिद्ध लेखक असगर वजाहत ने लिखे हैं, जबकि इसके गीतों को इरशाद कामिल ने लिखा है। संगीत निर्देशन अनुपम रॉय और गायिका कविता सेठ का है, जो फिल्म के संगीत को और भी भावनात्मक और सशक्त बनाते हैं।

फिल्म को पिछले साल प्रतिष्ठित गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के पैनोरमा सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे आलोचकों और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद फिल्म को चेन्नई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी स्क्रीन किया गया था। इस साल कंबोडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म को स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। अब यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

निर्देशक प्रवीन अरोड़ा कहते हैं, "फिल्म 'ढाई आखर' एक प्रेम कहानी को मासूमियत और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करती है। यह समाज के दोहरे रवैये और प्यार की सच्चाई को दर्शाती है, खासकर महिलाओं के संदर्भ में। इस फिल्म को देखकर दर्शकों को न केवल एक ठहराव वाली प्रेम कहानी का अनुभव होगा, बल्कि यह कई सवालों का जवाब भी देगी।"

मृणाल कुलकर्णी ने कहा, "यह फिल्म समाज के दोहरे रवैये को उजागर करती है, खासकर महिलाओं के खिलाफ। 'ढाई आखर' में हर्षिता के संघर्ष और उसके प्यार की कहानी बहुत ही इमोशनल है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म के साथ गहरे स्तर पर जुड़ेंगे।" फिल्म के निर्माता कबीर कम्यूनिकेशन्स, आकृति प्रोडक्शंस और एस के जैन जमाई हैं। "ढाई आखर" एक संवेदनशील और दिल को छूने वाली फिल्म के रूप में दर्शकों का इंतजार कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!