mahakumb

फ़िल्ममेकर प्रदीप रंगवानी की फिल्म 'लेट्स मीट' का ट्रेलर आउट, 7 फरवरी को होगी रिलीज

Updated: 22 Jan, 2025 04:54 PM

trailer of filmmaker pradeep rangwani s film  let s meet  out

फ़िल्ममेकर  प्रदीप रंगवानी की फिल्म 'लेट्स मीट' का ट्रेलर आउट, 7 फरवरी को होगी रिलीज सोशल मीडिया के जरिए मिले दो प्रेमियों की कहानी दर्शाने वाली फिल्म 'लेट्स मीट' का ट्रेलर आज यूवी फिल्म्स और प्रोड्यूसर प्रदीप रंगवानी ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फ़िल्ममेकर  प्रदीप रंगवानी की फिल्म 'लेट्स मीट' का ट्रेलर आउट, 7 फरवरी को होगी रिलीज सोशल मीडिया के जरिए मिले दो प्रेमियों की कहानी दर्शाने वाली फिल्म 'लेट्स मीट' का ट्रेलर आज यूवी फिल्म्स और प्रोड्यूसर प्रदीप रंगवानी ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया  गया। 

यह फिल्म एक एक्स्ट्रोवर्ट लड़के निखिल(तनुज विरवानी) और एक इन्ट्रोवर्ट लड़की प्रिया(सुमन राणा) की प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसमें निखिल एक टीवी ऐक्टर है और प्रिया एक फाइनैन्स प्रोफेशनल है। सोशल मीडिया साइट पर चैटिंग करते हुए दोनों की दोस्ती होती है जो बाद में प्यार में बदल जाती है जिसमे कई सारे उतार चढ़ाव आते है। कहानी आज के जमाने के युवाओं के इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से बने संबंधों और उनमें आने वाले ट्विस्ट को अनोखे अंदाज में दर्शाएगी।  

कुल 2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत में निखिल(तनुज विरवानी) को सेट पर विवाह का एक सीन शूट करते हुए दिखाया गया है, अगले सीन में तनुज सोशल मीडिया साइट के लिए अपना इन्ट्रो विडिओ रिकार्ड करते हुए दिखता है। उसके बाद एंट्री होती है प्रिया (सुमन राणा) की जो अपने ऑफिस में इंटर करते हुए दिख रही है और उसके दोस्त उसको समझाते हैं कि प्रिया को अब सिंगल नहीं रहना चाहिए उसको जल्दी ही सेटल हो जाना चाहिए, इसके जवाब में प्रिया कहती है 'जिस दिन कोई मिल जाएगा सब अपने आप हो जाएगा'। फिर शुरू होती है निखिल और प्रिया की ऑनलाइन चैट। दोनों खुश हैं एक दूसरे से बाते कर के लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि इनके बीच खटास आ जाती है और निखिल मायूस होता हुआ दिखाया गया है। बैकग्राउंड में चौविह घंटे गाना चल रहा है जो काफी ईमोशनल है।  

फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप रंगवानी ने कहा "हमारी फिल्म आज के जमाने के युवाओं की इंटरनेट मीडिया पर होने वाली प्रेम कहानी पर आधारित है। यह फिल्म, इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी को रोचक और मनोरंजक अंदाज मे दर्शाएगी।"

प्रदीप रंगवानी लीक से हटकर फिल्में बनने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले उनकी फिल्म गुठली लड्डू को फिल्म क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहना मिल चुकी है। 

यू वी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘लेट्स मीट’ के निर्माता प्रदीप रंगवानी हैं। अनिल बी अक्की की कहानी पर आधारित और रविंदर(रिकी) संधू द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म लेट्स मीट एक प्रेम कहानी पर आधारित होने की वजह से इसमें संगीत भी अच्छा होगा। फिल्म का संगीत प्रिनी सिद्धांत माधव और रोहन & रोहन ने दिया है और नवीन त्यागी के लिरिक्स को अपनी मधुर आवाज से सजाया है मशहूर सिंगर्स जावेद अली, नकाश अजीज, रोहन प्रधान हैं और  फिल्म के  क्रिएटिव प्रोडक्शन और  सिनेमैटोग्राफर अनिल बी अक्की हैं। फिल्म लेट्स मीट वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!