mahakumb

क्या है ‘दुपहिया’ की वो खास बात, जिसने गजराज राव को बिना सोचे हां कहने पर कर दिया मजबूर

Updated: 05 Mar, 2025 04:59 PM

two wheeler latest update

अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर गजराज राव इस बार ‘दुपहिया’ में अब तक के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक निभा रहे हैं।

नई दिल्ली। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर गजराज राव इस बार ‘दुपहिया’ में अब तक के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक निभा रहे हैं। यह अनोखी और रोमांचक सीरीज़ बिहार के दिल से जुड़ी हुई है। कहानी एक ऐसे गांव की है, जो 25 साल से बिना किसी अपराध के अपनी शांतिपूर्ण पहचान बनाए हुए है। लेकिन तभी गांव में एक कीमती मोटरसाइकिल गायब हो जाती है, और सब कुछ उलट-पुलट हो जाता है। अब शादी से पहले इसे ढूंढना जरूरी है, वरना सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि गांव की इज्जत भी दांव पर लग जाएगी।

 सोनम नायर की डायरेक्शन में बनी ये सीरीज़ हल्की-फुल्की कॉमेडी और दिलचस्प कहानी का परफेक्ट मेल है। इसकी कहानी गजराज राव को इतनी पसंद आई कि उन्होंने बिना एक पल सोचे इसे करने का फैसला कर लिया। प्रमोशन के दौरान गजराज राव ने खुलकर बताया कि आखिर क्या बात थी इस प्रोजेक्ट में, जिसने उन्हें झट से हां कहने पर मजबूर कर दिया।

स्क्रिप्ट को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया याद करते हुए गजराज राव ने कहा, "जैसे ही सलोना ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी, उन्होंने मेरी राय पूछी। मैंने इसे 3-4 दिनों में पढ़ लिया और तुरंत जवाब दिया— 'मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना ही है, इसमें कोई दूसरा विचार नहीं। बाकी सब—लॉजिस्टिक्स, नेगोसिएशन्स—बाद में देखा जाएगा, लेकिन ये फिल्म मेरे लिए जरूरी है।'"

एक और बड़ी वजह थी डायरेक्टर सोनम नायर के लिए गजराज राव की पुरानी प्रशंसा। वो काफी समय से उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, "‘मसाबा मसाबा’ देखने के बाद मैंने खुद सोनम नायर से कॉन्टैक्ट किया। मैं कभी भी टैलेंटेड डायरेक्टर्स से जुड़ने में हिचकिचाता नहीं, भले ही पहले उनके साथ काम न किया हो। अगर किसी का काम मुझे पसंद आता है, तो मैं उन्हें जरूर बताता हूं—चाहे नंबर निकालकर या सोशल मीडिया पर मैसेज करके। मैं चाहता हूं कि उन्हें पता चले कि मैं उनके टैलेंट की कद्र करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

गजराज राव ने आगे सोनम नायर की इस बात के लिए तारीफ की कि उन्होंने ‘दुपहिया’ की ग्रामीण दुनिया को बखूबी समझा और गहराई से रिसर्च की। उन्होंने कहा, "जिस तरह से सोनम ने गांव के जीवन की बारीकियों को महसूस किया और उसे पर्दे पर उतारने के लिए मेहनत की, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। पूरे 40-45 दिनों की शूटिंग के दौरान, उन्होंने कहानी के लोकल फ्लेवर को बरकरार रखने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।"

'दुपहिया' को सलोना बैन्स जोशी और शुभ शिवदासानी ने बॉम्बे फिल्म कार्टेल के बैनर तले बनाया और एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा और क्रिएट किया है। 'दुपहिया' भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज में 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव तौर पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!