Updated: 26 Dec, 2024 04:25 PM
वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोग वरुण धवन की जबरदस्त परफॉर्मेंस और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
‘बेबी जॉन’ अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, शानदार म्यूजिक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए सराही जा रही है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा वरुण धवन की अदाकारी को लेकर हो रही है।
एक यूजर ने लिखा, “वरुण धवन अपने टॉप फॉर्म में हैं,” वहीं दूसरे ने लिखा, “वरुण धवन हमारे सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।” कुछ नेटिज़न्स ने तो ‘बेबी जॉन’ में वरुण की परफॉर्मेंस को उनके करियर की सबसे बेहतरीन भूमिका बताया।
कालेस के निर्देशन में बनी और 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के निर्माता एटली द्वारा निर्मित इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।