Updated: 27 Jan, 2025 06:46 PM
रांझणा के निर्माता- आनंद एल राय, ए.आर. रहमान और हिमांशु शर्मा ने तेरे इश्क में लाने के लिए निर्माता भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है।
नई दिल्ली। रांझणा के निर्माता- आनंद एल राय, ए.आर. रहमान और हिमांशु शर्मा ने तेरे इश्क में लाने के लिए निर्माता भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है। धनुष का प्रोमो पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह किरदार के, प्यार और तड़प की दिलचस्प यात्रा को दर्शाता है। प्रोमो के अंत में एक रहस्यमय फीमेल आवाज सुनाई देती है, जिसने फैंस को उत्तेजना से भर दिया है।
इस आवाज के पीछे की अभिनेत्री कौन है जो एक मजबूत और महत्वपूर्ण किरदार का संकेत देती है? सस्पेंस बना हुआ है और अब सभी की निगाहें कल के बड़े खुलासे पर टिकी हैं! उस आवाज़ के पीछे के चेहरे से मिलने के लिए तैयार हो जाइए जो कहानी को फिर से परिभाषित करने का वादा करती है!
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो उत्साहपूर्वक पेश करते हैं 'तेरे इश्क में', जिसे आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है। इसे ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है, और इसके गीत इरशाद कामिल ने दिए हैं।