Updated: 09 Apr, 2025 05:58 PM
अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच ज़बरदस्त टकराव से भरा हुआ, ये ट्रेलर आम बॉलीवुड ट्रेलर नहीं है। ये स्टाइलिश है, धारदार है और थ्रिल से भरपूर है।
नई दिल्ली। अगर तीव्रता का कोई चेहरा होता, तो वो ठीक Raid 2 के ट्रेलर जैसा दिखता। तनाव, हाई-स्टेक ड्रामा और अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच ज़बरदस्त टकराव से भरा हुआ, ये ट्रेलर आम बॉलीवुड ट्रेलर नहीं है। ये स्टाइलिश है, धारदार है और थ्रिल से भरपूर है। पहले ही फ्रेम से ये ट्रेलर आपको एक ऐसे संसार में खींच लेता है जहाँ भ्रष्टाचार गहराई तक फैला है, इंसाफ पलटकर वार करता है, और हर नज़र, हर ख़ामोशी और हर मुक्का किसी मक़सद से होता है। अगर आपने Raid को इंटेंस माना था, तो बस इंतज़ार कीजिए - अगला कदम और भी धमाकेदार है।
अजय देवगन vs रितेश देशमुख
ब्लॉकबस्टर की परफेक्ट रेसिपी
सिर्फ ट्रेलर से ही साफ़ है कि ये टकराव आइकॉनिक होने वाला है। देवगन की सख़्त जिद रितेश की खामोश मगर खौफनाक चालों से टकराती है, और केमिस्ट्री? आग है। ये सिर्फ़ एक क्लैश नहीं, बल्कि पॉवर, प्रजेंस और सिनेमा की प्योर टेंशन की टक्कर है।
राजकुमार गुप्ता ने और बढ़ाया ग्रिट का लेवल
जिन्होंने Raid जैसा ग्रिट और इंटेंस फिल्म हमें दी, वही गुप्ता इस बार और भी गहरी, डार्क और डेयरिंग सीक्वल लेकर आए हैं। ट्रेलर शुरू होते ही आपको एहसास हो जाता है, ये कोई आम सीक्वल नहीं है। हर सीन, हर सेकंड को गुप्ता का निर्देशन इतनी शिद्दत से गढ़ता है कि आप पावर गेम्स की गंध तक महसूस कर सकते हैं – और ये सब पहले 30 सेकंड में ही!
बिग बैनर एनर्जी, जैसे ही लोगो स्क्रीन पर आता है
जैसे ही स्क्रीन पर आता है – "From the makers of Animal, Drishyam, and Shaitaan", आप समझ जाते हैं कि ये सिर्फ एक फिल्म ट्रेलर नहीं है – ये एक सिनेमैटिक बैटलफील्ड की तैयारी है। अगर Raid एक स्लो बर्न थी, तो Raid 2 का ट्रेलर सब कुछ कह देता है।
तगड़ा पंच मारता है इसका एंसेंबल कास्ट
अजय देवगन जहां लीड में छा रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख एक खौफनाक विलेन के रूप में चौंका रहे हैं। सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे मंजे हुए कलाकार फिल्म को मज़बूती दे रहे हैं। वहीं वाणी कपूर ट्रेलर में चार्म और रहस्य लेकर आती हैं, और तमन्ना भाटिया की एक झलक – जो शायद एक स्पेशल सॉन्ग का इशारा है – पहले ही फैन थ्योरीज़ को हवा दे चुकी है।
डायलॉग्स जो रोंगटे खड़े कर दें
सिर्फ दो मिनट से कम समय में ट्रेलर ऐसे डायलॉग्स छोड़ता है जो सीधा दिल में चुभते हैं। जैसे अजय देवगन का “मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूँ? मैं तो पूरी महाभारत हूँ” या फिर “आज से आपकी बर्बादी की उल्टी गिनती शुरू!”, जवाब भले न मिलें, लेकिन ये साफ है कि Raid 2 सिर्फ न्याय की कहानी नहीं है – ये उसकी कीमत की भी बात है। और हम इसके लिए तैयार हैं।
Raid 2 को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत की जा रही है और यह एक Panorama Studios प्रोडक्शन है। निर्देशक हैं राजकुमार गुप्ता और Raid 2 सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को रिलीज़ होगी।