mahakumb
budget

लेखक निर्देशक सुनील दर्शन ने 'अंदाज 2' का फर्स्ट लुक किया रिलीज

Updated: 01 Feb, 2025 02:26 PM

writer director sunil darshan released the first look of  andaz 2

फ़िल्म अंदाज 2 का बहुप्रतीक्षित टीज़र आज रिलीज हो गया है

नई दिल्ली। फ़िल्म अंदाज 2 का बहुप्रतीक्षित टीज़र आज रिलीज हो गया है, निर्देशक  सुनील दर्शन ने अपनी आनेवाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म का धमाकेदार पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। 2003 की हिट फिल्म अंदाज का सीक्वल , "अंदाज 2" फिल्म में नए चहेरो के साथ एक बड़ी म्यूजिकल ड्रामा लव स्टोरी दर्शक देखेंगे । 

टीज़र में शानदार विसूयल्स, गहरे इमोशन्स और खूबसूरत म्यूजिक दिखाए गए हैं, जो इस फिल्म की रोमांटिक कहानी की झलक पेश कर रहे हैं। अंदाज 2 में आयुष कुमार और अकाइशा डैब्यू कर रहे हैं, जबकि नताशा फर्नांडीज़ एक अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर परमार्थ सिंह, श्रीकांत मस्की, नीता पांडे, संजय मेहंदीरत्ता, डॉली बिंद्रा, पूजा शर्मा और जीतू वर्मा भी शामिल हैं।

टीज़र लॉन्च के बारे में बात करते हुए सुनील दर्शन ने कहा, " टीज़र को जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह बहुत ही शानदार है। अंदाज मेरे लिए खास फिल्म थी और अंदाज 2 के साथ हम वही मैजिक फिर से क्रीऐट करने के साथ ही दर्शकों को कुछ नया और रोमांचक देने की भी कोशिश कर रहे हैं। "

टीज़र ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह जागा दिया है, और फिल्म का इंतज़ार और भी बढ़ गया है। इसका म्यूजिक शानदार विसूयल्स और रोमांस का नया अंदाज, अंदाज 2 को एक मस्ट वाच फ़िल्म बनाता हैं।

फिल्म का म्यूजिक नदीम (नदीम-श्रवण की जोड़ी ) ने कम्पोज किया है, जो पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुका है। समीर के बोल, गानों को और भी खास बनाते हैं, जिन्हे अमित मिश्रा, पलक मुच्छल, नीरज श्रीधर, मोहम्मद इरफान, शान, जावेद आली, असेस कौर और शादाब फारदी ने गया है। फिल्म के डांस सीक्वन्स कोरिओग्राफ किया है राजू खान ने जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित अंदाज 2 के निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन हैं । फ़िल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी । 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!