mahakumb

'आर्टिकल 370' के 1 साल: यामी गौतम की नेशनल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस ने जीता है दर्शकों का दिल

Updated: 23 Feb, 2025 04:53 PM

yami gautam s article 370 completes 1 year

आर्टिकल 370 की कहानी एक इंटेलिजेंस एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कश्मीर में हुई एक घटना के बाद प्रधानमंत्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी द्वारा एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछला साल यामी गौतम धर के लिए सच में कमाल का रहा। उन्होंने हर बार अपने किरदारों में गहराई दिखाई और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। हर फिल्म के साथ उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल को और ऊंचे स्तर पर पहुंचाया। पिछले साल आई आर्टिकल 370 ने उनकी झोली में एक और शानदार फिल्म जोड़ दी। आज जब ये फिल्म अपनी पहली सालगिरह मना रही है, तो इसका असर याद करना बनता है। आर्टिकल 370 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा सिनेमाई अनुभव था, जिसे लोगों ने ‘फिल्म ऑफ द ईयर’ कहा। इस फिल्म के साथ यामी ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि ये साल पूरी तरह उन्हीं के नाम रहा।

 

आर्टिकल 370 की कहानी एक इंटेलिजेंस एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कश्मीर में हुई एक घटना के बाद प्रधानमंत्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी द्वारा एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। मिशन का मकसद था आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आर्टिकल 370 को बेअसर करना। यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह कामयाब रही, और यामी गौतम की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया। NIA एजेंट जूनी हक्सर के रूप में यामी ने अपने किरदार में गजब की गहराई और सच्चाई दिखाई, जिससे उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया।

 

आर्टिकल 370 में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से यामी गौतम ने खुद को साल की सबसे दमदार फीमेल परफॉर्मर साबित किया। ये फिल्म उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई, जिसमें उन्होंने सोलो लीड के तौर पर पूरी तरह से छाप छोड़ी। ए थर्डे, दसवी, लॉस्ट और अब आर्टिकल 370 जैसी स्ट्रॉन्ग और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों को अपने दम पर संभालकर यामी ने दिखा दिया कि वह वाकई एक पावरहाउस परफॉर्मर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, चोर निकल के भागा और धूम धड़ाम जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वह न सिर्फ थ्रिलर्स बल्कि एंटरटेनिंग फिल्मों में भी जबरदस्त हिट देने की काबिलियत रखती हैं।

 

यामी गौतम की परफॉर्मेंस आर्टिकल 370 साल की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गई। उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें जबरदस्त सराहना मिली क्रिटिक्स ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की, वहीं दर्शकों ने भी जमकर प्यार लुटाया। हालात ये हैं कि लोग अभी से उनके लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग करने लगे हैं! ये वाकई काबिले-तारीफ है कि एक पॉलिटिकल ड्रामा जैसी इंटेंस फिल्म में यामी ने ऐसा असर छोड़ा कि हर कोई उनकी एक्टिंग टैलेंट की चर्चा कर रहा है। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक, हर प्लेटफॉर्म पर उनकी सफलता इस बात का सबूत है कि वह कितनी वर्सटाइल और पावरफुल एक्ट्रेस हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!