Review: गुरमीत ने सीजन 2 में जीता दिल, ये काली काली आंखों में किया कमाल, यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 22 Nov, 2024 08:01 PM

yeh kaali kaali ankhein 2 review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है सीरीज ये काली काली आंखें का दूसरा सीजन 2

सीरीज- ये काली काली आंखें-2 ( Yeh Kaali Kaali Ankhein 2)
स्टारकास्ट- ताहिर राज भसीन,आंचल सिंह श्वेता, त्रिपाठी सौरभ शुक्ला, गुरमीत चौधरी अरुणोदय सिंह 
निर्देशक-सिद्धार्थ सेन गुप्ता
ओटीटी प्लेटफार्म- नेटफ्लिक्स

रेटिंग- 3.5*

Yeh Kaali Kaali Ankhein 2: नेटफ्लिक्स की मोस्टअवेटेड वेब सीरीज ये काली काली आंखें का दूसरा सीजन दर्शकों के बीच आ चुका है। थ्रिल, रोमांस और सस्पेंस का भरपूर तड़का लगाती इस सीरीज ने अपने पहले सीजन से मिली लोकप्रियता को और आगे बढ़ाया है। सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस सीजन में बेहतरीन कहानी, दमदार अभिनय और शानदार निर्देशन का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता है। पहले सीजन की तरह ही एक बार फिर दूसरे सीजन में भी जबरदस्त रोमांचक कहानी दिखाई गई है। 6 एपिसोड की इस सीरीज का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आया है। हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है आइए जानते हैं कैसी है सीरीज ये काली काली आंखें।

कहानी
ये काली काली आंखें सीजन 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। इसमें ताहिर राज भसीन का किरदार, विक्रांत, अपने जीवन की नई चुनौतियों और सस्पेंस से भरे ट्विस्ट से जूझता नजर आता है। इस बार विक्रांत का सामना न केवल अपने दुश्मनों से होता है, बल्कि खुद की पहचान और अतीत के रहस्यों से भी होता है। रोमांस, इमोशन और एक्शन से भरी कहानी दर्शकों को हर पल बांधे रखती है। कहानी में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न है जो काफी शानदार है।

निर्देशन और बैकग्राउंड म्यूजिक
सीजन 2 के निर्देशन की कमान एक बार फिर सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने संभाली है। उनका निर्देशन बेहद कसा हुआ है, जो हर सीन को प्रभावशाली बनाता है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी कहानी को पूरी तरह सपोर्ट करता है। थ्रिल और इमोशन से भरपूर म्यूजिक हर सीन को खास बनाता है।

अभिनय
ताहिर राज भसीन विक्रांत के किरदार में ताहिर ने अपनी अदाकारी से जान डाल दी है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और भावनात्मक गहराई दर्शकों को बांधे रखती है। श्वेता त्रिपाठी ने अपनी भूमिका में इमोशनल इंटेंसिटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी नेचुरल एक्टिंग कहानी को और प्रभावशाली बनाती है। आंचल सिंह जुनून और रहस्यमय अंदाज से भरी अंचल की परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए एक ट्रीट है। वहीं गुरमीत चौधरी सीजन 2 के नए आकर्षण गुरमीत चौधरी ने अपने दमदार एक्शन और अभिनय से सबको प्रभावित किया है। उनकी एंट्री सीरीज में नई जान डाल देती है और सौरभ शुक्ला अपने खास अंदाज और शानदार अभिनय से सौरभ शुक्ला हर बार की तरह इस बार भी कहानी को एक अलग स्तर पर ले गए हैं।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!