'वासन सर ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया' जिगरा को लेकर बोले युवराज विजन

Updated: 25 Nov, 2024 02:50 PM

yuvraj vijan praised vasan bala a lot for jigra

हाल ही में फिल्म जिगरा से डेब्यू करने वाले अभिनेता युवराज विजन ने फिल्म के निर्देशक वासन बाला की जमकर तारीफ की।

नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म जिगरा से डेब्यू करने वाले अभिनेता युवराज विजन ने फिल्म के निर्देशक वासन बाला की जमकर तारीफ की। उन्होंने वासन बाला को न केवल “शानदार निर्देशक” बल्कि “बेहतरीन इंसान” भी बताया। युवराज, जिन्होंने फिल्म में टोनी भाटिया का किरदार निभाया है, ने अपने इस पहले प्रोजेक्ट और सह-कलाकारों, जैसे आलिया भट्ट और वेदांग रैना, के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।

युवराज ने वासन बाला के निर्देशन को अपनी सफलता का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा, “वासन सर न केवल बेहतरीन निर्देशक हैं, बल्कि एक अद्भुत इंसान भी हैं। उन्होंने मेरे लिए चीजें बहुत आसान बना दीं। यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था, और उन्होंने मुझे बहुत धैर्य के साथ गाइड किया। सेट का माहौल इतना शानदार और सहयोगात्मक था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने में आसानी हुई।”

उन्होंने यह भी कहा कि सेट का वातावरण अभिनेता की परफॉर्मेंस में अहम भूमिका निभाता है और इसके लिए पूरा श्रेय निर्देशक को जाता है। “एक्टर को ऐसा माहौल चाहिए होता है जो उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करे। वासन सर ने ऐसा ही माहौल तैयार किया। पूरी टीम बहुत सपोर्टिव थी, और इसने मुझे बहुत मदद की।”

युवराज ने वासन बाला की अनुभवशीलता और समस्याओं को हल करने की क्षमता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार देखा कि जब सेट पर कुछ ठीक नहीं हो रहा होता, तब वासन सर बड़ी समझदारी से समस्या का हल निकाल लेते थे और सीन से वही रिजल्ट हासिल कर लेते थे, जो उन्हें चाहिए था। यह एक ऐसी खूबी है जो अनुभव के साथ आती है। मैं भी इसे अपने काम में शामिल करना चाहता हूं।”

फिल्म जिगरा में युवराज विजन टोनी भाटिया का किरदार निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक स्थिति में फंस जाता है। उसे अंकुर (वेदांग रैना) से मिलकर मदद मिलती है और आखिरकार सत्या (आलिया भट्ट) उसे जेल से बचाती है। युवराज की परफॉर्मेंस और आलिया भट्ट के किरदार के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा।

‘जिगरा’ के साथ अपने डेब्यू को लेकर युवराज का अनुभव बेहद खास रहा है। वासन बाला और टैलेंटेड कास्ट के साथ काम करना उनके करियर की एक अमूल्य शुरुआत रही है। आने वाले प्रोजेक्ट्स के साथ यह यंग टैलेंट दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!