इंतज़ार हुआ ख़त्म! ZEE5 ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 09 Jan, 2025 12:59 PM

zee5 announces world digital premiere of the sabarmati report

शोभा कपूर, एकता आर. कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य किरदार निभाए हैं

मुंबई। ZEE5 ने आज बेहद दमदार और कड़वी सच्चाई बयां करने वाली पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म, द साबरमती रिपोर्ट के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की, जिसमें भारत के सबसे दर्दनाक और विवादास्पद हादसों में से एक को बड़ी दिलेरी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है। धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी यह फ़िल्म साल 2002 में गोधरा में एक ट्रेन में हुई भयावह आगजनी पर आधारित है, और दिल दहला देने वाली इस हिंसक घटना में साबरमती एक्सप्रेस में सवार बेकसूर लोगों की जान चली गई थी। बालाजी टेलीफ़िल्म्स लिमिटेड लेकर आया है विकिर फ़िल्म्स प्रोडक्शन की 'द साबरमती रिपोर्ट', जो इस बात की याद दिलाने वाली फ़िल्म है कि कैसे इतिहास से छेड़छाड़ की जा सकती है, सच्चाई को कैसे दफनाया जा सकता है और इसके परिणामों की गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देती है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे बेहतरीन कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली यह मनोरंजक ड्रामा शोरगुल से अलग हटकर दर्शकों को न्याय, मीडिया के दबाव और सच्चाई की कीमत जैसे असहज सवालों का सामना करने के लिए मजबूर करती है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 10 जनवरी को ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है। 

'द साबरमती रिपोर्ट' अपने काम से बेहद लगाव रखने वाले पत्रकार, समर कुमार (विक्रांत मैसी) की संजीदगी भरी कहानी बयां करती है, जो साल 2002 में गुजरात में हुई गोधरा ट्रेन आगजनी की चौंकाने वाली घटना की तह तक जाता है। बड़ी संख्या में लोगों की जान लेने वाले इस भयावह हादसे के पीछे की दिल दहला देने वाली सच्चाईयों को उजागर करते हुए समर को एक ऐसी खतरनाक साजिश का पता चलता है, जिसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल होते हैं जो अपने राज़ को छिपाने के लिए कुछ भी करने से चूकते नहीं हैं। मनिका राजपुरोहित (रिद्धि डोगरा) उसकी इस पड़ताल को दबा देती है, लेकिन सालों बाद एक दूसरी रिपोर्टर, अमृता गिल (राशि खन्ना) को उसकी छिपी हुई रिपोर्ट का पता चलता है। सच्चाई को सामने लाने के पक्के इरादे के साथ वह समर की पुरानी तहकीकात पर साथ मिलकर काम करती है, और इस तरह वे भ्रष्टाचार और धोखे के जाल को दुनिया के सामने लाते हैं। जैसे-जैसे वे सच्चाई के करीब पहुंचते हैं, उनके लिए खतरा और भी बढ़ जाता है, लेकिन वे भी इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल देते हैं। यह दिलेरी, भ्रष्टाचार और लोगों को इंसाफ़ दिलाने का बेहद रोमांचक और  जोखिम भरा सफ़र है।

'द साबरमती रिपोर्ट' के डायरेक्टर धीरज सरना ने कहा, "इस फ़िल्म के ज़रिये, अपने देश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को ईमानदारी के साथ और बेधड़क होकर दर्शकों के सामने लाना ही मेरा विज़न था। यह फ़िल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब पसंद आई और लोगों ने इसके हर हिस्से की भरपूर तारीफ की, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों का यही प्यार ZEE5 पर इसके डिजिटल प्रीमियर के साथ जारी रहेगा, और अधिक संख्या में लोग इसे पसंद करेंगे।"

'द साबरमती रिपोर्ट' में समर कुमार की भूमिका निभाने वाले विक्रांत मैसी ने कहा, "समर एक ऐसा किरदार है जिसमें सच का पता लगाने की हिम्मत है, चाहे इसके लिए उसे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। इस किरदार ने मुझे एक ऐसी दुनिया में ईमानदारी की राह में सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानने का अवसर दिया, जहाँ अक्सर सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है। मेरा मानना है कि प्रदर्शन के अलावा इस तरह की फिल्में एक सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाती हैं— खासकर जब ऐसी कहानियों को दर्शकों के सामने पेश किया जाता है जो जन चेतना को आकार देने के साथ-साथ महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों के बीच चर्चा को बढ़ावा देती हैं। इस फ़िल्म का हिस्सा बना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है, जो लोगों को बीते दौर की घटनाओं पर विचार करने और हमें बताई जाने वाली कहानियों पर सवाल उठाने का हौसला देती है।"

'द साबरमती रिपोर्ट' में अमृता गिल का किरदार निभाने वाली राशि खन्ना ने कहा, "अमृता का किरदार दूसरों के प्रति हमदर्दी और भावनाओं से भरा है, जो लोगों का दिल जीतने वाली इस मनमोहक कहानी का आधार है। मैं दर्शकों की तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ, जिन्होंने थिएटर में रिलीज़ के दौरान इस फ़िल्म और मेरे किरदार को बेहद पसंद किया। मुझे उम्मीद है कि लोगों के प्यार का यह सिलसिला ZEE5 पर भी जारी रहेगा, क्योंकि अभी हम फ़िल्म बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुँचेगी और इससे भी बड़ी बात यह कि सार्थक चर्चा को बढ़ावा मिलेगा।"

'द साबरमती रिपोर्ट' में मनिका राजपुरोहित का किरदार निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने कहा, "विक्रांत मैसी और राशि खन्ना जैसे बेहद होनहार कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव वाकई शानदार था। सेट का माहौल जबरदस्त उत्साह से भरा था और हम सभी ने एक-दूसरे को फ़िल्म में अपना सबसे उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। 'द साबरमती रिपोर्ट' की थीम बेहद दमदार है और मैं हमेशा से ही ऐसी फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहती थी — एक ऐसी कहानी जो मौजूदा स्थिति को चुनौती दे और सार्थक बदलाव लाए। ZEE5 पर इस फ़िल्म के डिजिटल प्रीमियर से मुझे बेहद खुशी हो रही है, और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ जब दर्शक अपने घरों में आराम से बैठकर इस दमदार कहानी का आनंद लेंगे।"

देखिए ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 9 जनवरी 2025 से सिर्फ़ ZEE5 पर।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!