लेक्मे फैशन वीक में सितारों ने मचाई धूम

Edited By ,Updated: 04 Apr, 2016 02:39 PM

lakme fashion week caused a splash stars

लेक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट के पांचवे दिन भी फैशन डिजाइनरों की कलैक्शन की धूम मची रही। नामी फैशन डिजाइनर मोनिषा जयसिंह, मासाबा गुप्ता, कुनाल रावल...

लेक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट के पांचवे दिन भी फैशन डिजाइनरों की कलैक्शन की धूम मची रही। नामी फैशन डिजाइनर मोनिषा जयसिंह, मासाबा गुप्ता, कुनाल रावल, फराह संजाना, शिवन और नरेश, पायल खंडवाला, सरोज झालन, ललित दालमिया, अर्जुन सलूजा, आरतीविजय गुप्ता, सिद्धार्थ बंसल, डाउट ईज आउट लेबल, आई एम डिजाइन लेबल के डिजाइनर प्रतीक एंड प्रिंयका आदि शामिल थे। इस शो में बहुत सारे बॉलीवुड सितारे भी शामिल रहे।

 

- मोनिषा जयसिंह

मोनिषा जयसिंह एक प्रख्यात भारतीय फैशन डिजाइनर है। उन्हें ट्रैंडी और ईजी-टू-वियर आउटफिट के लिए जाना जाता हैं। मोनिषा एक ऐसी फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने लक्स स्पोर्टवियर, इवनिंग वियर, ब्राइडल कपड़े, रिसॉर्ट वियर और लक्जरी किड्स वियर आउटफिट डिजाइन किए हैं।

 

लेक्मे फैशन वीक के समर रिसोर्ट 2016 सीजन में, मोनिशा की लक्स रिसॉर्ट 2016 कलैक्शन और मैग्नम आइसक्रीम सहयोगी रहें। उनके शो में मॉडल से हिरोइन बनी लीसा हैडन शो स्टापर की प्रफैक्ट लुक में दिखाई दी। शो स्टॉपर लीसा, गोल्डन रॉकस्टार गाउन पहन बोल्ड अंदाज में रैंपवॉक करती नजर आई। उनके गाउन पर गोल्ड मैटल से हैंडवर्क एम्ब्रायडरी और स्टार शेप के कट-आउट्स का अच्छा मेल देखने को मिला। मोनिषा के आउटफिट्स में स्टाइल से लेकर लक्जेरियस तक प्रफैक्ट रैड कार्पेट लुक कलैक्शन देखने को मिली। मॉडल्स ने वन पीस, शॉर्ट, जंपसूट और फ्लोरल प्रिंटस जीन पहनकर रैंप वॉक किया। 

 

- मासाबा गुप्ता

फैशन डिजाइनर मासाबा गुप्ता मशहूर क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स और भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी हैं। मसाबा ने नाथीबाई ठाकरसे महिला विश्वविद्यालय से फ़ैशन डिजाइन की शिक्षा ली। 19 साल की उम्रे में उन्होंने फैशन डिजाइन वेंडेल रॉ़ड्रिक्स की मदद से मुंबई लैक्मे फैशन वीक में अप्लाई किया, जहां उन्होंने अपनी पहली  कैटरन कलैक्शन पेश की। फैशन डिजाइनर की दुनिया में अनकन्वेंशनल (अपरंपरागत) प्रिंट्स के लिए प्रख्यात हैं।

 

लेक्मे फैशन वीक 2016 में फिटबिट द्वारा मसाबा की लेटेस्ट कलैक्शन का प्रायोजन किया गय़ा, जिसकी शो स्टॉपर भारतीय हिरोइन श्रृद्धा कपूर रही। ब्लैक और फ्लोरल प्रिंट्स के साथ वाइट शूज में रैंपवाक करती श्रृद्धा प्रफैक्ट लुक में दिखी। मसाबा की कलैक्शन फ्रैंच फोटोग्राफर मैथ्यु वेनट और जर्मन आर्टिस्ट केटरिन ब्रेमेरमंन के प्रतिष्ठित काम (आइकोनिक वर्क) से प्रेरित दिखीं। उनकी कलैक्शन में इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट का शानदार फ्यूजन देखने को मिला, जिसमें फ्लोरल प्रिंट्स देखने को मिले। इसी के साथ  सोनाक्षी सिन्हा झालर वाले ऑफ शोलडर टॉप,  ब्लैक स्कर्ट और मैटेलिक शॉलडर बैग के साथ शो में नजर आई।

 

- डिजाइनर कुनाल रावल

फैशन डिजाइनर कुनाल रावल पुरुषों के डिजाइनर कपड़ों के लिए जाने जाते हैं। रिलाइंस फुटप्रिंट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए फैशन डिजाइनर कुनाल रावल शो के शोस्टॉपर एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा रहें। लेक्मे फैशन वीक स्प्रिंग समर 2016 उन्होंने अपनी “Between the Lines” कलैक्शन पेश की। रेसर स्ट्राइप्स, पिन टक्स, प्लीट्स से इंस्पार्य्ड उनकी ट्रैडिशनल और कंटैंपररी कलैक्शन में वनीला, ऑक्सब्लड, शेंपियन वाइन, कोबाल्ट और फोर्स्ट ग्रीन कलर देखने को मिलें। मॉडल्स ने  लिनेन, सिल्क औल मुस्लीन फैब्रिक में ट्रैडिशनल आउटफिट कुर्ता, बंधगला और फिटेड टराउजर, चूड़ीदार पजामी पहन रैंपवॉक किया।

 

- डिजाइनर फराह संजाना 

लैक्मे फैशन वीक स्प्रिंग समर 2016 में डिजाइनर फराह संजाना ने अपनी न्यू कलैक्शन 'TALES FROM THE DEEP' पेश की जो आज के स्टाइल ट्रैंड को रिप्रिजेंट कर रही थी। बिग बॉस विनर और एक्टर गोतम गुलाटी ने शो में रैंप वॉक किया। डिजाइनर फराह के सहयोगी के रूप में एक्टेरेस स्वरा भास्कर और प्रिंयका बोस शो में दिखाई दी। उनकी कलैक्शन में ट्राउजर स्कर्ट्स ड्रैसेज, शॉर्ट्स, स्विमवियर, जैकेट, शर्ट, कट आउट बूस्टियर देखने की मिली।

 

- डिजाइनर शिवन एंड नरेश 

लेक्मे फैशन वीक 2016 में, डिजाइनर शिवन और नरेश क्लैक्शन में वेस्टर्न लुक देखने को मिला। दोनों डिजाइनरों को समर्थन देने के लिए अर्जुन कपूर शो में शामिल थे।

 

- डाउट ईज आउट 

आजियो द्वारा प्रस्तुत किए गए अनस्टोपएबल हेनल शो में ट्रांसजैंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, हेलन, भारती सिंह ने रैंप वॉक किया। इस शो की शोस्टापर भारतीय अभिनेत्री सनी लियोनी रही। रैड स्कर्ट और वाइट टाप के साथ उन्होंने खूबसूरत एक्सेसरीज वियर की थी। डाउट ईज आउट में समर कलैक्शन देखने को मिली।

 

- डिजाइनर सरोज जालान

फैशन डिजाइनर सरोज जालान ट्रैडीशनल ब्राइडल वियर के लिए जानी जाती है। लेक्मे फैशन वीक स्प्रिंग समर में उन्होंने अपनी कलैक्शन  “The Royal Harmony” की प्रदर्शनी की, जिसकी शोस्टापर रही हिरोइन और मॉडल वलुश्चा डेसूजा रही। रैंड ब्राइडल लहंगे और ब्राइडल एक्सेसरीज में वह काफी खूबसूरत नजर आई। उनकी ट्रैडीशनल और क्लासिक कलैक्शन भारतीय सांस्कृतिक विरासत से इंस्पार्य्ड थी। 

 

- डिजाइनर प्रतीक एंड प्रिंयका 

लेक्मे फैशन वीक 2016 में अभिनेत्री उर्वशी रोटेला ने आई एक डिजाइन के डिजाइनर प्रतीक और प्रिंयका के लिए रैंपवॉक किया और शोस्टॉपर रही। ऑब्रे पिंक ओरेंज लहंगे के साथ स्लिवलैस क्रॉप चोली में उर्वशी काफी खूबसूरत दिखी।

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!