Edited By Radhika,Updated: 11 Jan, 2025 12:07 PM
Amazon ने Great Republic Day Sale का ऐलान कर दिया है। ये सेल 13 जनवरी से शुरु होने वाली है। जो लोगों के पास Amazon Prime मेंबरशिप है,वे सेल शुरु होने से एक दिन पहले एक्सेस कर सकेंगे। यह सेल कितने दिनों तक चलेगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
गैजेट डेस्क: Amazon ने Great Republic Day Sale का ऐलान कर दिया है। ये सेल 13 जनवरी से शुरु होने वाली है। जो लोगों के पास Amazon Prime मेंबरशिप है, वे सेल शुरु होने से एक दिन पहले एक्सेस कर सकेंगे। यह सेल कितने दिनों तक चलेगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Amazon, OnePlus Nord 4 OnePlus 13, iPhone 15, iQOO Z9s, OnePlus Nord 4, OnePlus 13R, Poco X6, Samsung Galaxy S23 Ultra, Oppo F27 Pro+, Poco X6 Neo, Galaxy M35 5G, Redmi A4 जैसे प्रीमियम फोन और Amazon कई लोकप्रिय डिवाइस पर बड़ी छूट देने का वादा कर रहा है। OnePlus 13 के खरीदारों को 5,000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफ़र और OnePlus 13R खरीदार 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफ़र मिलेंगे।
अमेज़न द्वारा शेयर किए गए टीज़र से पता चलता है कि iPhone 15 की कीमत 60,000 रुपये से कम होगी। यही डिवाइस फिलहाल अमेज़न पर 60,499 रुपये में लिस्टेड है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि सेल प्राइस 60,000 रुपये से कम होगी। अभी यह पता नहीं है कि iPhone 16 सीरीज़ पर भी छूट मिलेगी या नहीं।