Edited By ,Updated: 12 Jan, 2016 04:24 PM
जैसे कि हम जानते हैं कि एप्पल का न्यूज एप्प सितम्बर माह में लांच किया गया था और अब तक इस का प्रयोग कितने यूजर्स द्वारा की जा रही है एपल के पास इस का कोई हिसाब नहीं है।
जालंधरः जैसे कि हम जानते हैं कि एप्पल का न्यूज एप्प सितम्बर माह में लांच किया गया था और अब तक इस का प्रयोग कितने यूजर्स द्वारा की जा रही है एपल के पास इस का कोई हिसाब नहीं है। VP Eddy Cue का कहना है कि हम इस की असली संख्या नहीं जानते बल्कि हम इस को फिक्स करने के काम में जुटे हुए हैं और हमारा हिसाब असल संख्या से कम ही है। परन्तु कुछ प्रशासकों के लिए यह संख्या अब भी एक सवाल ही है।
हालाकि टिम कुक के अनुसार इस एप्प के लांच होने से तुरंत बाद ही 40 मिलियन यूजर्स की तरफ से इस को इस्तेमाल किया गया है परन्तु फिर भी प्रशासक इस की जानकारी लेना चाहते हैं कि कितने यूजर्स इस का प्रयोग कर रहे हैं और कितने इस से वंचित हैं। कई साईट्स अपने विज्ञापनों को इस एप्प पर भी बेच रही हैं या इस लिए एप्पल के iAD नैटवर्क का प्रयोग कर रहे हैं जिस के लिए एप्पल 30 प्रतिशत तक की कटौती करती है। Cue ने कहा कि वह हैरान हैं कि कई प्रशासक अपने विज्ञापनों को बेचने के लिए एप्पल के iAD नैटवर्क का प्रयोग कर रहे हैं जिस के मुताबिक एप्प का प्रयोग करन वाले एप्पल की संख्या एप्पल की सोच से भी ज्यादा है।