mahakumb

एथर एनर्जी ने रिज़्टा स्कूटर के लिए मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफेस की शुरुआत की

Updated: 24 Jan, 2025 09:08 AM

ather energy introduces dashboard in hindi

भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक, एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने फैमिली स्कूटर, रिज़्टा के लिए एक मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफेस शुरू किया है।

नई दिल्ली। भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक, एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने फैमिली स्कूटर, रिज़्टा के लिए एक मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफेस शुरू किया है। इस स्कूटर के डैशबोर्ड में 8 क्षेत्रीय भाषाओं, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ की सपोर्ट दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए यह चलाना और ज्यादा आसान हो जाए, और उनके राईडिंग के अनुभव में सुधार आए। सबसे पहले डैशबोर्ड में हिंदी भाषा की सपोर्ट शुरू की जा रही है, जिसके बाद अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की सपोर्ट भी शुरू कर दी जाएगी।

आईएएमएआई और कंटर की इंटरनेट इन इंडिया 2024 की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में 98 प्रतिशत इंटरनेट यूज़र्स ने कंटेंट भारतीय भाषाओं में देखा। भारतीय लेख पढ़ने, वीडियो देखने, या जानकारी एकत्रित करने के लिए डिजिटल कंटेंट अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में देखने के प्रति काफी ज्यादा रूझान रखते हैं, क्योंकि इससे उन्हें पारिवारिकता और कम्फर्ट महसूस होते हैं। इस बात को समझकर एथर ने अपने ग्राहकों के लिए डैशबोर्ड अनेक भाषाओं में पेश करने की पहल की है।

रवनीत सिंह फोकेला, चीफ बिज़नेस ऑफिसर, एथर एनर्जी ने कहा, ‘‘हमने अपनी टेक्नोलॉजी और उत्पादों को शुरू से ही जमीनी स्तर पर जाकर विकसित किया है, ताकि यह भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सकें। हम हमेशा गुणवत्तापूर्ण यूज़र अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। इसलिए हमारे स्कूटर बहुत आकर्षक हैं। भारत की विविधता और क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहकों को गर्व महसूस होने के कारण हम अपने स्कूटरों का डैशबोर्ड उनकी अपनी भाषाओं में पेश करने का इरादा रखते हैं, ताकि यह ज्यादा यूज़रफ्रेंडली बन सके। हमारा मानना है कि अनेक भाषाओं की सपोर्ट के साथ यह डैशबोर्ड राईडर्स को अपने स्कूटर अपनी पसंद की भाषा में पर्सनालाईज़ करने में समर्थ बनाएगा।’’

मल्टी-लैंग्वेज़ डैशबोर्ड मौजूदा और नए रिज़्टा जैड स्कूटर्स के लिए एथरस्टैकTM में ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में पेश किया जाएगा। एथरस्टैकTM इन-हाउस विकसित किया गया एथर का सॉफ्टवेयर इंजन है, जिसकी मदद से एथर स्कूटर के विभिन्न अनुभव संभव होते हैं। यह ग्राहकों को फॉलसेफTM, ऑटोहोल्डTM, डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन, लाईव लोकेशन शेयरिंग, पिंग माई स्कूटर, एलेक्सा इंटीग्रेशन जैसे अनेक फीचर्स उपलब्ध कराता है, जिनसे राईडर्स की सुविधा और कनेक्टिविटी बढ़ती है।

और ये भी पढ़े

    एथर के पास स्कूटर्स की दो सीरीज़ - एथर 450 और रिज़्टा हैं, जो क्रमशः परफॉर्मेंस सेगमेंट और सुविधा पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए हैं। इन दोनों स्कूटर्स को भारत की सड़कों पर चलाकर टेस्ट किया जा चुका है। रिज़्टा का लॉन्च अप्रैल, 2024 में किया गया था, जो मुख्यतः कम्फर्ट, सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसमें लंबी सीट, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, रिवर्स स्विच, डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स, डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन, एलेक्सा स्किल्स इंटीग्रेशन द्वारा वॉईस कमांड जैसे फीचर्स हैं, तथा 56 लीटर तक की स्टोरेज क्षमता है। पिछले साल एथर ने एक स्मार्ट हैलमेट, हैलो भी लॉन्च किया, जिसमें चिटचैटTM (हेलमेट टू हेलमेट कम्युनिकेशन सिस्टम), प्रीमियम साउंड सिस्टम, नॉईज़ फिल्ट्रेशन के साथ माईक्रोफोन, और ऑटो वियर डिटेक्ट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो हेलमेट पहनने पर उसे अपनेआप यूज़र के स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देते हैं।

    Related Story

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!