BSNL ने रिवाइज किए 525 और 725 के पोस्टपेड प्लान्स, अब ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा डेटा

Edited By Isha,Updated: 06 Feb, 2019 02:04 PM

bsnl revised 525 and 725 postpaid plans now customers will get more data

बीएसएनएल अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर पेश करता रहता है और इस बार एक बार फिर कंपनी ने अपने 525 और 725 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज़ किया है।BSNL अपने 525 रुपए के प्लान में 15 GB डेटा ऑफर करता था अब इस प्लान में यूजर को 40 GB डेटा...

गैजट डेस्कः बीएसएनएल अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर पेश करता रहता है और इस बार एक बार फिर कंपनी ने अपने 525 और 725 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज़ किया है।BSNL अपने 525 रुपए के प्लान में 15 GB डेटा ऑफर करता था अब इस प्लान में यूजर को 40 GB डेटा बेनिफिट मिलेगा वहीं 725 रुपए के प्लान में यूजर को अब 50GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी इस प्लान में यूजर्स को मिलेंगे। कंपनी ने अपने रिवाइज्ड प्लान में 525 रुपए में 40GB और 725 रुपए में 50GB डेटा दे रही है। इन दोनों प्लान्स के अलावा कंपनी 399 रुपए और 799 रुपए का प्लान भी देती है।

399 रुपए के प्लान में BSNL 30GB डेटा देता है वहीं 799 के प्लान में कंपनी 60GB डेटा ऑफर करती है। 525 और 725 रुपए के प्लान में कंपनी बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इन प्लान्स में यूजर को एक साल का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इससे पहले बीएसएनएल ने 798 रुपए का प्लॉन भी लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत बीएसएनएल 120 GB डेटा दे रहा है।

ऐसे में ध्यान देने वाली बात है ये है कि यह डेटा 2G और 3G डेटा है क्योंकि BSNL ने भारत में अभी तक 4G सेवा शुरू नहीं की है। BSNL ने अपने 499 रुपए के प्लान के चलते इन दोनों प्लान्स को प्लान्स को रिवाइज़ किया है। 499 रुपए के प्लान में BSNL 45GB डेटा ऑफर करती है। जो कि कंपनी के 525 और 725 रुपए के प्लान से बेहतर है। हालांकि कंपनी के 499 रुपए का प्लान कुछ ही सर्किल्स में उपलब्ध है जबकि कंपनी 525 रुपए और 725 रुपए का प्लान पैन इंडिया प्लान है।

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!