mahakumb

कूरियर स्कैम से बचें, सतर्क रहें, सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा

Updated: 26 Feb, 2025 02:35 PM

fedex advises customers to remain vigilant to avoid fraud

फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) ने भारत में अपने कर्मचारियों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (FedEx) ने भारत में अपने कर्मचारियों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर जनता से सतर्क रहने की अपील की है। ऐसे घोटालों के कारण पीड़ितों को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।


धोखाधड़ी को समझें:
●ठग खुद को कूरियर कंपनी, खासकर फेडएक्स, का प्रतिनिधि बताकर यह दावा करते हैं कि आपके पार्सल में अवैध वस्तुएं हैं।
●वे आपको नकली पुलिस या कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जोड़ते हैं, जो कानूनी कार्रवाई या डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर तुरंत पैसे की मांग करते हैं।
●जैसे ही आप पैसे ट्रांसफर करते हैं, ठग गायब हो जाते हैं, जिससे आपको आर्थिक नुकसान होता है।

आपको क्या पता होना चाहिए:

●फेडएक्स कभी भी अनचाहे मेल, ईमेल या टेक्स्ट के जरिए आपके खाते की जानकारी या पहचान से जुड़ी कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगता।
●फेडएक्स किसी भी कानून प्रवर्तन एजेंसी से संबद्ध नहीं है और न ही उनकी ओर से कार्य करता है।
●ऐसे कॉल से सावधान रहें जो खुद को कूरियर सेवा का प्रतिनिधि बताकर दावा करते हैं या नकली कानून अधिकारियों की धमकी देते हैं।
●किसी भी धमकी या संदिग्ध अनुरोध के जवाब में पैसे ट्रांसफर न करें।
●यदि आप किसी धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर जाकर इसकी रिपोर्ट करें।

खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी सुझाव:

सतर्क रहें: फेडएक्स या किसी अन्य कूरियर सेवा का नाम लेकर किए गए अनचाहे कॉल, ईमेल या मैसेज से सावधान रहें।
पहले जांचें, फिर कोई कदम उठाएं: किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश को आधिकारिक ग्राहक सेवा चैनल से क्रॉस-चेक करें।
जल्दबाजी में पैसे न भेजें: जब तक स्रोत की पुष्टि न हो जाए, तब तक किसी को भी पैसे न ट्रांसफर करें और न ही अपनी निजी जानकारी साझा करें।
धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: ऐसी घटनाओं की सूचना देने के लिए अपने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी से संपर्क करें या साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें, या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!