Edited By ,Updated: 01 Jan, 2016 02:13 PM
दुनिया की बैस्ट आर. पी. जी. गेम्स में से एक Final Fantasy का 15वां पार्ट 2016 में बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है।
जालंधर: दुनिया की बैस्ट आर. पी. जी. गेम्स में से एक Final Fantasy का 15वां पार्ट 2016 में बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है। हाजिनी टाबिटा जो इस गेम के डायरैक्टर हैं, ने इस बात का खुलासा एक ब्लाग के द्वारा किया है। उन का कहना है कि गेम के विकास में पिछले लम्बे समय से सोच और शक्ति पर ध्यान दिया जा रहा है।
हालांकि इस गेम के 15वें हिस्से में गेमर की सोच और शक्ति के साथ काबिलियत का ज़रूर मुकाबला होगा। डेवलपर्स का कहना है कि वह इस गेम को ज़ोरों शोरों के साथ खत्म कर रहे हैं। साथ ही Final Fantasy xv गेमर्ज को एक इस तरह का एक्सपीरियंस दवेगी जो गेमरज़ ने पहले कभी नहीं महसूस किया होगा। इस साल की शुरुआत में इस गेम का डैमो को लोगों की तरफ से बहुत पसंद किया गया था और गेम डेवलपर्स का कहना है कि बहुत जल्द ही यह गेम लांत की जाएगी, जिस का गेमरज़ को बेसब्री के साथ इंतज़ार है।